‘मंगलयान’ : आखिर इस वजह से स्क्रिप्ट में किया जा रहा है बदलाव, 2019 में शुरू होगी शूटिंग

By: Priyanka Maheshwari Sat, 03 Nov 2018 07:58:57

‘मंगलयान’ : आखिर इस वजह से स्क्रिप्ट में किया जा रहा है बदलाव, 2019 में शुरू होगी शूटिंग

हाउसफुल 4 Housefull 4 और केसरी Kesari की शूटिंग में व्यस्त बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार Akshay Kumar इन दिनों अपनी एक और फिल्म को लेकर चर्चा में है। आपने सही सोचा हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘मंगलयान Mangalyaan’ की। खबर है की इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। लेकिन खबर यह भी है कि शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म मेकर्स इसकी कहानी में कुछ बदलाव करने के मूड में है। यह सब इसलिए किया जा रहा हैं की फिल्म का कंपेरिजन किसी से ना हो। फिल्म ‘मंगलयान’ की शूटिंग 2019 में शुरू होगी। फिल्म ‘मंगलयान’में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड की 4 अदाकारा अभिनय करती नजर आएंगी। फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर पिछले कुछ समय से अलग-अलग खबरें आ रही हैं।

bollywood,Akshay Kumar,mangalyaan,housefull 4,kesari ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,मंगलयान

खबर के मुताबिक, फिल्म में विद्या बालन के अलावा सोनाक्षी सिंहा और ताप्सी पन्नू भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में 12 साल बाद अक्षय कुमार विद्या बालन के साथ काम करते नजर आएंगे। इससे पहले यह दोनों फिल्म 'हे बेबी' में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में अक्षय कुमार साइंटिस्ट का किरदार निभाएंगे। लेकिन इस किरदार के बारे में कहा जा रहा हैं की फिल्म में उनका रोल केमियो से थोड़ा बड़ा होगा। खबर के अनुसार, फिल्म ‘मंगलयान’ भारत के मंगल मिशन पर आधारित है। इस फिल्म को आर बाल्की को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। साथ ही अपने सहयोगी जगन के साथ लिख रहे हैं।

बात दें, बॉलीवुड में यह पहली फिल्म नहीं हैं जो इंडिया स्पेस प्रोग्राम या पर्सनैल्टीज पर बनाने जा रही हैं। इस विषय पर तीन और फिल्में आने वाली हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा का किरदार, आर माधवन रॉकेट्री में नांबी नारायणन की भूमिका में नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com