खुलासा !! ‘गोलमाल अगेन’ को लेकर अक्षय कुमार ने लगाई थी 2 लाख रुपए की शर्त

By: Priyanka Maheshwari Thu, 09 Aug 2018 1:41:10

खुलासा !! ‘गोलमाल अगेन’ को लेकर अक्षय कुमार ने लगाई थी 2 लाख रुपए की शर्त

बीते साल रिलीज़ हुई अजय देवगन की ‘गोलमाल अगेन’ गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। ‘गोलमाल अगेन’ डायरेक्टर रोहित शेट्टी की दूसरी और अजय देवगन की पहली फिल्म है, जिसने 200 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। अगर यह कहा जाए कि गोलमाल सीरीज की हर फिल्म पिछली से बड़ी हिट होती है तो शायद गलत नहीं होगा।
‘गोलमाल अगेन’ जब सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी तब हर कोई इसे सुपरहिट मान रहा था लेकिन बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि यह फिल्म 200 करोड़ रुपए का कारोबार करेगी। लेकिन अक्षय कुमार ने कहा था कि यह फिल्म 200 करोड़ का कारोबार करेगी। बीते साल अक्षय कुमार ने मिड-डे को दिए अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।

अक्षय कुमार ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने इस बात पर किसी के साथ 2 लाख रुपए की शर्त तक लगा ली थी। अगर आप सोच रहे हैं कि अक्की ने जिस इंसान से शर्त लगाई थी वो अजय देवगन थे तो आप पूरी तरह से गलत हैं। इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने यह खुलासा करने से इंकार कर दिया कि उन्होंने किससे इतनी बड़ी शर्त लगाई थी। हालांकि इतना जरूर बता दिया कि वो इंसान अजय देवगन नहीं थे।

bollywood,Akshay Kumar,golmaal again,gold ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,गोलमाल अगेन,गोल्ड,मौनी रॉय

बता दे, अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' रिलीज़ तो तैयार है। यह फिल्म इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के साथ-साथ मौनी रॉय, अमित साद, विनीत कुमार सिंह, कुणाल कपूर और सनी जैसे कलाकार दिखाई देंगे। बता दे, यह फिल्म मौनी रॉय की डेब्यू फिल्म है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com