अक्षय कुमार ने कहा कनाडा मेरा असली घर, भड़के यूजर्स बोले- 'देख लो देशभक्ति को कैसे कैश किया जाता है'

By: Priyanka Maheshwari Wed, 26 Dec 2018 1:46:40

अक्षय कुमार ने कहा कनाडा मेरा असली घर, भड़के यूजर्स बोले- 'देख लो देशभक्ति को कैसे कैश किया जाता है'

कई बॉलीवुड फिल्मों में देशभक्त की भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल एक पुराने वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कह रहे हैं, "मैं आपको ये जरूर बताना चाहूंगा कि ये मेरा घर है। टोरंटो मेरा घर है। एक बार मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री से रिटायर हो जाऊं, मैं यहां वापस लौट आऊंगा और यही रहूंगा।" इस बात से उनके हिंदोस्तानी प्रशंसक आहत हैं।

अक्षय (Akshay Kumar) अक्सर राष्ट्रहित का मुद्दा उठाने वाली फिल्मों जैसे 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा', 'एयरलिफ्ट', 'गोल्ड' आदि के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उन्होंने कनाडा में अपने फैंस से बात करते हुए कहा कि टोरंटो उनका घर है। वह बॉलीवुड से रिटायर्ड होने के बाद वहीं अपना घर बसाएंगे।

वैसे भी अक्षय (Akshay Kumar) की कनाडा की नागरिकता को लेकर कई बार उनपर सवालिया निशान लगाए जा चुके हैं। उनके विकिपीडिया प्रोफाइल में उल्लेख किया गया था कि वह भारत में जन्मे कनाडाई अभिनेता हैं। लेकिन उनके बयान में यह बात सुनकर अक्षय के इंडियन फैंस का पारा गर्म हो गया। अक्षय (Akshay Kumar) इस बात पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

लोग कह रहे हैं गद्दार

इस वीडियो पर कमेंट्स में लोग अक्षय कुमार को गद्दार तक कहने से बाज नहीं आए। किसी ने कहा 'देख लो देशभक्ति को कैसे कैश किया जाता है' तो कोई कह रहा है, 'कनाडा माता की जय'। एक यूजर ने लिखा- देशभक्ति बेच कर देश का पैसा टोरंटो में और नसीरुद्दीन शाह को गद्दार कहा जा रहा है जिसने कुछ कहा भी नहीं है। एक ने लिखा- देशभक्ति के नाम पर तुम यहां सीमेंट बेच रहे हो। एक यूजर ने लिखा- भाई फिर तुम भी नीरव मोदी की तरह ही हो...उसने भी पैसा हमारे देश से बनाया और अब लंदन में उड़ा रहा है। तुम्हारी सारी देशभक्ति सिर्फ फिल्म रिलीज के समय ही दिखती है। एक ने लिखा- हम कुछ बोलते हैं तो हमें पाकिस्तान भेजा जाता है। इन्हें क्यों टोरंटो भेजा जा रहा है इन्हें भी पाकिस्तान जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा- यही बात अगर किसी खान ने बोली होती तो उसकी देशभक्ति पर सवाल उठ जाते। लोगों ने ये भी कहा कि अक्षय ने अपनी फिल्मों के जरिए देशभक्ति बेच-बेचकर देश का पैसा टोरंटो ले जाने का प्लान बना रखा है। उनका असली चेहरा अब सामने आ गया है।

असल में, हर बार जब अक्षय कुमार ने सरकारी योजनाओं और नीतियों के लिए अपना समर्थन बढ़ाया, तो उनकी आलोचना हुई और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अक्षय कनाडा के दर्शकों को यह बताते हुए दिखाई दे रहे हैं कि टोरंटो उनका घर है और वह बॉलीवुड से रिटायर होने के बाद वहां बसने की योजना बना रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com