सेरोगेसी पर आधारित फिल्म पर काम करेंगे अक्षय-करीना, 9 साल बाद एक साथ दिखेगी ये जोड़ी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 Aug 2018 08:28:49

सेरोगेसी पर आधारित फिल्म पर काम करेंगे अक्षय-करीना, 9 साल बाद एक साथ दिखेगी ये जोड़ी

'वीदे दि वेडिंग' से वापसी कर चुकीं करीना कपूर खान को एक और फिल्म मिल गई है। वह करण जौहर के प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी जिसमें अक्षय कुमार को भी साइन कर लिया गया है।

फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इसकी घोषणा कर दी गई है। फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता होंगे। फिल्म की कहानी सेरोगेसी पर होगी। अक्षय को फिल्म की कहानी पसंद आई है। फिल्म में वह करीना कपूर के पति भूमिका में होंगे।

बता दें इससे पहले करीना अक्षय की 'राउडी राठौर' और 'गब्बर इज बैक' में कैमियो कर चुकी हैं लेकिन बतौर हीरोइन नौ साल बाद अक्षय के साथ उनकी ये पहली फिल्म होगी। आखिरी बार दोनों ने 'कमबख्त इश्क' में साथ काम किया था।

bollywood,Akshay Kumar,Kareena Kapoor,karan johar ,बॉलीवुड,करण जौहर,अक्षय कुमार,करीना कपूर

फिल्म में करीना और अक्षय एक ऐसे कपल के रोल में नजर आएंगे जो सेरोगेसी के जरिए बच्चा चाहते हैं। फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित होगी। 'वीरे दी वेडिंग' में ग्लैमरस रोल से कमबैक कर चुकीं करीना इस फिल्म में मां के किरदार में दिखेंगी। इससे पहले वह रा.वन में भी मां के रोल में थीं।

करीना-अक्षय के साथ फिल्म में एक और जोड़ी नजर आएगी। इसके लिए कार्तिक आर्यन और जाह्न्वी कपूर का नाम सुनने को मिल रहा था। लेकिन अब खबर है कि इसके लिए दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी को फाइनल कर लिया गया है।

फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर तक शुरू होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय को फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने सुनते ही हां कर दी। वैसे भी पिछले कुछ समय से अक्षय ने असल जिंदगी से प्रेरित फिल्में ही की हैं। चाहे 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' हो या 'पैडमैन' दोनों ही फिल्में असल जिंदगी के 'सुपर हीरोज' पर आधारित थीं। वहीं जल्द वह गोल्ड लेकर आ रहे हैं। यह कहानी भी असल है।

bollywood,Akshay Kumar,Kareena Kapoor,karan johar ,बॉलीवुड,करण जौहर,अक्षय कुमार,करीना कपूर

करण काफी समय से ये चाह रहे थे कि करीना धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म करें। 'की एंड का' (2016) के बाद ही वह तुरंत यह फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन करीना के प्रेग्नेंट होने के बाद फिल्म लटक गई थी। तैमूर के जन्म के 17 महीने बाद वह फिल्मों में लौटी हैं। अब जब करीना वापसी कर चुकी हैं तो उन्होंने इस फिल्म को करने की इच्छा करण जौहर से जता दी क्योंकि वह पहले ही इसकी स्क्रिप्ट सुनकर उत्साहित थीं।

100 करोड़ पार हुई थी 'वीरे दी वेडिंग'

करीना की कमबैक फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' ने बॉक्सऑफिस पर तकरीबन 130 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है। फिल्म 8 जून, 2018 को रिलीज़ हुई थी। इसके डायरेक्टर शशांक घोष थे। एकता कपूर और रिया कपूर ने इसे मिलकर प्रोड्यूस किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com