'2.0' का जादू बरकरार, नहीं चली ‘एक्वामैन’, कल से रुकेगी सफलता की रफ्तार

By: Geeta Thu, 20 Dec 2018 5:25:41

'2.0' का जादू बरकरार, नहीं चली ‘एक्वामैन’, कल से रुकेगी सफलता की रफ्तार

गत 29 नवम्बर को प्रदर्शित हुई रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' ने बॉक्स ऑफिस पर 21 दिन का सफर पूरा कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब 400 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। 2.0 के तीसरे सप्ताह में प्रवेश के साथ ही कहा जा रहा था कि अब इसकी कमाई में कमी आएगी, क्योंकि हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन’ प्रदर्शित होने जा रही है। ‘एक्वामैन’ प्रदर्शित हुई लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर उतनी नहीं चली जितनी उम्मीद की जा रही थी। कमजोर शुरूआत लेने वाली इस फिल्म ने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 42 करोड़ का कारोबार किया है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकडों के अनुसार ‘2.0’ ने अब तक भारत में 409.50 करोड़ की कुल कमाई दर्ज की है। इतना ही नहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की माने तो भारत में रिलीज हुई हिंदी वर्जन में हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स - इनफिनिटी वॉर’ और ‘द जंगल बुक’ को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ‘2.0’ ने तीसरे सप्ताह के पांच दिनों में भी 18 करोड़ रुपए कमाए हैं, जो आश्चर्य जनक बात मानी जा रही है। कयास लगाए जा रहे थे कि हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन’ के आने के बाद ‘2.0’ शायद थोड़ी पिछड़ जाए, लेकिन यह बात भी गलत साबित हुई। ‘एक्वामैन’ तो चली लेकिन ‘2.0’ की कमाई का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा।

2.0 ने सिर्फ भारत से सभी भाषाओं में करीब 409 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। तीसरे हफ्ते ‘2.0’ फिल्म ने 18 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और गुरुवार तक करीब 22 करोड़ के आस-पास पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद कुल कलेक्शन 413 करोड़ रुपए का हो जाएगा। अपनी कमाई के बूते पर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को पीछे छोडऩे वाली यह फिल्म ‘बाहुबली-2’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com