‘केसरी’ के लिए जयपुर पहुंचेंगे अक्षय-परिणीति, फिल्माया जाएगा रोमांटिक गीत

By: Geeta Sat, 08 Dec 2018 9:16:36

‘केसरी’ के लिए जयपुर पहुंचेंगे अक्षय-परिणीति, फिल्माया जाएगा रोमांटिक गीत

करण जौहर (Karan Johar) के बैनर के लिए दूसरी बार काम कर रहे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आने वाले दिनों में उनकी फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ के अन्तिम शूट को जयपुर में फिल्माने की तैयारियां की जा रही हैं। इस शट में उनके साथ उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी का किरदार निभा रही परिणीति चोपड़ा भी होंगी। इन दोनों के ऊपर एक रोमांटिक गीत फिल्माया जाएगा जिसके बाद फिल्म पूरी हो जाएगी।

ज्ञातव्य है कि इस गीत को पहले मुम्बई में अप्रैल माह में फिल्माया जाना था, लेकिन शूट से 10 दिन पूर्व केसरी के सैट पर आग लग गई जिसके कारण इस गीत का फिल्मांकन नहीं हो सका था। यदि यह गीत तब हो जाता है तो फिल्म पूरी हो जाती लेकिन अब इस गीत को आगामी सप्ताह जयपुर में चार दिन में शूट किया जाएगा। इस गीत की कोरियोग्राफी विजय गांगुली करेंगे।

bollywood,Akshay Kumar,parineeti chopra,kesari,jaipur ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,परिणीति चोपड़ा,केसरी,जयपुर

‘केसरी’ की कहानी 1897 की सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है, जिसमें अक्षय कुमार हवलदार ईसर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। मूल रूप से यह कहानी 12 सितम्बर 1897 के सारागढ़ी पर है जब ईसर सिंह ने अपने 21 जवानों के साथ ब्रिटेश इंडियन आर्मी और 10,000 अफगानियों से लोहा लिया था। इस फिल्म को करण जौैहर के साथ अक्षय कुमार और सुनील खेत्रपाल निर्मित कर रहे हैं।

आगामी वर्ष प्रदर्शित होने जा रही ‘केसरी’ अक्षय कुमार की पहली ऐसी फिल्म नहीं है जिसके कुछ दृश्यों या गीत का फिल्मांकन जयपुर में किया जा रहा है। इससे पूर्व वे यहाँ पर अपने करियर के शुरूआती दिनों की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ के एक गीत के लिए ममता कुलकर्णी के साथ जयपुर आ चुके हैं। ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ का एक गीत जयपुर के सुप्रसिद्ध बिड़ला मंदिर पर उन दिनों अक्षय कुमार और ममता कुलकर्णी पर फिल्माया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com