छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी अक्षय कुमार की 'गोल्ड', कमाई में आई भारी गिरावट
By: Priyanka Maheshwari Tue, 21 Aug 2018 3:18:48
बॉक्स ऑफिस 'Box Office' पर शानदार शुरुआत के बाद अक्षय कुमार 'Akshay Kumar' की फिल्म गोल्ड 'Gold' की कमाई सोमवार को भारी गिरावट आई है, जिसकी शायद उम्मीद खुद अक्षय को भी नहीं होगी।
पहले दिन 25.25 करोड़ का कारोबार करने वाली गोल्ड सोमवार को सिर्फ 3.85 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई। वैसे देखे जाये तो यह सबके लिए बड़े ही चौकाने वाले आकडे है। बता दे, पहले वीकेंड में फिल्म ने 70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इसी के साथ शुरुआती 6 दिनों में अक्षय कुमार और मौनी रॉय स्टारर इस फिल्म ने 74.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है स्वतंत्रता दिवस पर 'गोल्ड' के साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'सत्यमेव जयते (Satyameva Jayate)' रिलीज हुई थी।
'गोल्ड' के मुकाबले 'सत्यमेव जयते' को कम दर्शक मिले थे लेकिन इसके बावजूद पहले वीकएंड पर जॉन की फिल्म ने 50.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, सोमवार की कमाई पर नजर डालें तो यह 'गोल्ड' पर भारी पड़ी है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, रिलीज के छठे दिन फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। बता दें, 'सत्यमेव जयते' ने पहले दिन 18.50 करोड़, दूसरे दिन 7.92 करोड़, तीसरे दिन 9.18 करोड़, चौथे दिन 9.03 करोड़ और पांचवे दिन 10.26 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म अब तक 56.91करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब रही है।
बता दें, अक्षय कुमार की 'गोल्ड' को साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है, जबकि 'सत्यमेव जयते' 5वीं पोजिशन पर है। 'बागी-2' को पछाड़ 'गोल्ड' ने लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर कब्जा किया। मालूम हो कि, 'गोल्ड' एक हॉकी खिलाड़ी के वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करके भारत का नाम गर्व से ऊपर किया था। इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म से मौनी रॉय अपना डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में अमित साध, विनीत कुमार सिंह, कुणाल कपूर अहम किरदार में दिखेंगे।
#Gold has an EXCELLENT *extended* opening weekend... Took a dip on Day 2, but gradually picked up from Day 3 to Day 5... All eyes on Mon-Thu biz... Wed 25.25 cr, Thu 8.10 cr, Fri 10.10 cr, Sat 12.30 cr, Sun 15.55 cr. Total: ₹ 71.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 20, 2018