अक्षय के इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ फॉलोअर, Video शेयर कर जाहिर की ख़ुशी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Aug 2018 09:01:53

अक्षय के इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ फॉलोअर, Video शेयर कर जाहिर की ख़ुशी

खिलाड़ी कुमार नाम से बॉलीवुड में मशहूर अक्षय कुमार ने मंगलवार को अपने फैंस के लिए इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। बता दे, अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर दो करोड़ फॉलोअर्स हो जाने पर खुशी को जाहिर करते हुए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है।

अक्षय कुमार ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''हैरान हूं कि मैं किस चीज का जश्न मना रहा हूं। आपके साथ इस बात को साझा कर खुश हूं कि हम अब दो करोड़ लोगों का परिवार हो गए हैं। मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया।''

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

बता दे, अभिनेता को उनकी आगामी फिल्म 'गोल्ड' में देखा जाएगा, जो खेल पर आधारित है। इस फिल्म से टीवी की मशहूर नागिन मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। कागती द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत हुआ है। इसमें अमित साध भी प्रमुख भूमिका में हैं।

अक्षय की यह फिल्म भारत को मिले पहले ओलम्पिक पदक की कहानी पर आधारित है। 1948 में आयोजित हुए 14वें संस्करण में भारत की हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com