ये है 'हाउसफुल 4' की फुल स्टारकास्ट, अक्षय, बॉबी के साथ होंगे संजय दत्त

By: Priyanka Maheshwari Fri, 08 June 2018 5:12:57

ये है 'हाउसफुल 4' की फुल स्टारकास्ट, अक्षय, बॉबी के साथ होंगे संजय दत्त

हाउसफुल सीरिज का तीसरा पार्ट थोड़ा कमजोर था। दर्शकों को यह फिल्म देखने के बाद ज्यादा मज़ा नहीं आया और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम नहीं कर पाई इसलिए इस बार नडियाडवाला प्रोडक्शन इस फिल्म की चौथी सीरीज में कोई कमी नहीं रखना चाहता है। बजट बढ़ गया है। थ्री-डी में फिल्म बन रही है। निर्देशक के रूप में साजिद खान की वापसी हो गई है। स्टारकास्ट में भी खासे बदलाव किए गए हैं। बताया जा रहा है कि साजिद खान ‘हाउसफुल 4’ में दो अलग-अलग समय दर्शकों के सामने पेश करेंगे। एक तो आज का समय होगा और दूसरा प्राचीन काल का।

पिछले कुछ दिनों से फिल्म के लिए कलाकारों का चयन हो रहा है और अब लगभग यह काम पूरा हो गया है। फिल्म के लिए अक्षय कुमार तो पहले से ही फाइनल थे क्योंकि वो हाउसफुल सीरीज के साथ शुरूआत से ही जुड़े हुए हैं। उनके अलावा ‘हाउसफुल 4’ में बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनॉन, पूजा हेगड़े, किआरा आडवानी और संजय दत्त जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।

संजय दत्त पहली बार इस सीरिज से जुड़ने वाले हैं। संजय की दमदार उपस्थिति फिल्म का आकर्षण बढ़ा देगी। इस बार बॉबी देओल भी फिल्म में नजर आएंगे। हाउसफुल 4 के निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला। बॉबी के फिल्म से जुड़ने से एक दिलचस्प बात सामने आई है।

साजिद ने बॉबी के पिता धर्मेन्द्र के साथ 'जुल्म की हुकूमत' बनाई थी। भाई सनी के साथ 'जीत' बनाई। अब वे बॉबी के साथ काम करने जा रहे हैं। यानी तीनों डेशिंग देओल्स के साथ काम करने का उनका अनुभव रहेगा।

जहां तक हीरोइनों का सवाल है तो कीर्ति सेनन, पूजा हेगड़े और किआरा आडवाणी को चुन लिया गया है। ये फिल्म में ग्लैमर बढ़ाती नजर आएंगी। बोमन ईरानी सहित कई बढ़िया कैरेक्टर एक्टर्स भी फिल्म में नजर आने वाले हैं।

तो ये है हाउसफुल 4 की पूरी स्टारकास्ट। संभव है कि कुछ और बड़े नाम भी जुड़े।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com