ऐसा क्या हुआ जो ट्रैफिक पुलिस बने अक्षय कुमार!

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 June 2018 6:16:26

ऐसा क्या हुआ जो ट्रैफिक पुलिस बने अक्षय कुमार!

देश से जुड़े कई सामाजिक मसलों में अपना योगदान देने वाले एक्टर अक्षय कुमार अब ‘सड़क सुरक्षा’ आंदोलन से भी जुड़ गए है। अक्षय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर करते हुए दी है। अक्षय कुमार शेयर की गई तस्वीर में मुंबई पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं। इस फोटो में अक्षय हाथ में कोर्डलेस फोन पकड़े हुए सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों की मदद के लिए तैयार दिख रहे हैं।

मुंबई पुलिस की यूनिफॉर्म के साथ एविएटर ग्लास पहने अक्षय

मुंबई पुलिस की यूनिफॉर्म के साथ एविएटर ग्लास पहने अक्षय का लुक सलमान के दबंग स्टाइल पर भारी पड़ता दिख रहा है। अक्षय ने अपने इस नए अवतार को लेकर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ‘मॉर्थ (Ministry of Road Transport & Highways, Government of India) रोड सेफ्टी के साथ सहयोग करने और ‘सड़क सुरक्षा’ आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये कैंपेन यातायात और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में एक व्यवहारिक परिवर्तन लाएगा और लोगों का अनमोल जीवन बचाने में मदद करेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com