‘रेड’ को लेकर उत्साह नहीं, बड़ी ओपनिंग मुश्किल,पहला दिन 5 करोड़!

By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Mar 2018 10:57:25

‘रेड’ को लेकर उत्साह नहीं, बड़ी ओपनिंग मुश्किल,पहला दिन 5 करोड़!

आगामी शुक्रवार को अजय देवगन अभिनीत ‘रेड’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है जिन्होंने दर्शकों को ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘घनचक्कर’ दिखायी है।

अजय देवगन की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कोई खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। इसके अतिरिक्त इन दिनों परीक्षाओं का दौर चल रहा है जिसकी वजह से युवा दर्शक वर्ग फिल्मों से दूर है। ऐसे में इस फिल्म की ओपनिंग को लेकर संशय बना हुआ है। इसके साथ ही फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म का प्रचार भी बहुत कम है। इसकी वजह शायद यह हो सकती है कि उन्हें अपनी फिल्म पर कुछ ज्यादा ही भरोसा है, जो माउथ पब्लिसिटी के सहारे दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लाएगी।

bollywood,ajay devgn,raid,rajkumar gupta,raid box office,raid box office collection,raid first day collection ,बॉलीवुड,अजय देवगन,रेड,रेड बॉक्स ऑफिस,नो वन किल्ड जेसिका,घनचक्कर

इस फिल्म का कथानक और जारी हुए ट्रेलर को देखने के बाद यह फिल्म नीरज पांडे की अक्षय कुमार अभिनीत ‘स्पेशल 26’ की याद ताजा करती है। दर्शकों का फिल्म देखे बिना ही यह कहना है कि यह उसी कहानी पर बनाई गई है जिस पर नीरज पांडे की स्पेशल 26 थी। दोनों फिल्मों का कथानक आयकर विभाग के छापे पर है।

उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 से 6 करोड़ के मध्य कारोबार करने में सफल होगी। गत वर्ष भी अजय देवगन की दो फिल्मों का प्रदर्शन हुआ था, जिनमें एक औसत और दूसरी सुपर हिट रही थी। ‘रेड’ का सफलता उसकी ओपनिंग और उसके बाद आने वाले पहले रविवार पर निर्भर करती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com