अजय देवगन की हीरोइन श्रेया सरन ने रशियन ब्वॉयफ्रैंड से गुपचुप की शादी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 17 Mar 2018 1:53:47

अजय देवगन की हीरोइन श्रेया सरन ने रशियन ब्वॉयफ्रैंड से गुपचुप की शादी

अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ की लीड एक्ट्रेस श्रेया सरन ने गुपचुप शादी रचा ली है। श्रिया ने रशियन रशियन ब्वॉयफ्रैंड एंड्रूय कोसाचीव के साथ एक निजी समारोह में शादी कर ली है। खबरों के अनुसार यह शादी 12 मार्च को हुई जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार शामिल हुए थे। मिडडे के अनुसार इस शादी में मनोज बाजपेयी और शबाना आजमी शामिल हुए।

सूत्र ने ये भी बताया कि एक्ट्रेस ने नेशनल लेवल टेनिस प्लेयर ब्वॉयफ्रैंड से हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी की है और शादी में गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी। यह शादी बेहद जल्दी में हुई और शादी यहीं मुंबई के लोखंडवाला स्थित घर में हुई। उन्होंने शादी से एक दिन पहले प्रीवेडिंग पार्टी भी दी थी जिसमें करीबी रिश्तेदार और परिवार वाले ही शामिल थे। हालांकि ऐसी खबरें थीं पहले कि श्रेया की शादी उदयपुर में होने की तैयारी थी लेकिन बाद में श्रेया ने इन खबरों को नकार दिया था।

shriya saran,andrei koscheev,marriage,shriya saran marriage,ajay devgn,drishyam,bollywood ,बॉलीवुड,अजय देवगन,श्रेया सरन,श्रेया सरन की शादी,श्रेया सरन की शादी की तस्वीरे

बता दे, श्रिया काफी समय से एंड्रे कोसचीव के साथ रिलेशनशिप में थीं। एंड्रे नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर हैं। शादी की तस्वीरें अभी तक नहीं आई हैं। श्रिया ने निजी जिंदगी के बारे में कभी भी मीडिया के सामने खुलकर बात नहीं की। यहां तक की इन दोनों कपल की साथ में बहुत कम तस्वीरें हैं। श्रिया की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com