फिल्मों के साथ-साथ अब यह काम भी करेंगे अजय देवगन

By: Pinki Tue, 13 Mar 2018 00:02:38

फिल्मों के साथ-साथ अब यह काम भी करेंगे अजय देवगन

अभिनेता अजय देवगन जल्दी ही यहां दो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) जिम खोलने जा रहे हैं। अजय ने एक बयान में कहा, "हां, पूरे देश में एमएमए की शक्ति व गहनता के प्रति जागरूकता फैलाने का मैं इच्छुक रहा हूं। मैं महाराष्ट्र भर में एमएमए स्टूडियोज खोलने के लिए प्रतिबद्ध हूं।"

एमटीवी चैनल पर प्रसारित हो रहे 'एमटीवी सुपर फाइट लीग' के दूसरे सीजन के हिस्से के रूप में अजय जिम खोल रहे हैं। अजय ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं और वह इस पहल के माध्यम से बदलाव लाना चाहते हैं।

सुपर फाइटर लीग के संस्थापक व प्रमोटर बिल दोसांझ ने कहा कि नई दिल्ली और बेंगलुरु में पहेल से ही सारी सुविधाओं से संपन्न एमएमए जिम हैं और एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए हम बड़ी हस्तियों को शामिल करना चाहते हैं। दोसांझ और ब्रिटिश प्रोफेशनल बॉक्सर आमिर खान द्वारा प्रमोटेड मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट सुपर फाइट लीग को इसके सह-मालिकों जैसे अजय, रणदीप हुड्डा, जैकलीन फर्नाडिज, अरबाज कान और टाइगर श्रॉफ से सहयोग मिलता देखा गया है।

bollywood,ajay devgn,gym,mumbai,martial art gym,raid ,बॉलीवुड,अजय देवगन,रेड,मार्शल आर्ट्स (एमएमए) जिम

रेड लेकर आ रहे हैं अजय देवगन

आगामी शुक्रवार को अजय देवगन अभिनीत ‘रेड’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है जिन्होंने दर्शकों को ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘घनचक्कर’ दिखायी है। अजय देवगन की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कोई खास उत्साह नजर नहीं आ रहा है। इसके अतिरिक्त इन दिनों परीक्षाओं का दौर चल रहा है जिसकी वजह से युवा दर्शक वर्ग फिल्मों से दूर है। ऐसे में इस फिल्म की ओपनिंग को लेकर संशय बना हुआ है। इसके साथ ही फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म का प्रचार भी बहुत कम है। इसकी वजह शायद यह हो सकती है कि उन्हें अपनी फिल्म पर कुछ ज्यादा ही भरोसा है, जो माउथ पब्लिसिटी के सहारे दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लाएगी। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 से 6 करोड़ के मध्य कारोबार करने में सफल होगी। गत वर्ष भी अजय देवगन की दो फिल्मों का प्रदर्शन हुआ था, जिनमें एक औसत और दूसरी सुपर हिट रही थी। ‘रेड’ का सफलता उसकी ओपनिंग और उसके बाद आने वाले पहले रविवार पर निर्भर करती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com