‘शिद्दत’ के बाद अब इस फिल्म से बाहर हुए संजय दत्त, नहीं लेना चाहते है कोई रिस्क

By: Geeta Thu, 29 Mar 2018 09:15:59

‘शिद्दत’ के बाद अब इस फिल्म से बाहर हुए संजय दत्त, नहीं लेना चाहते है कोई रिस्क

गत वर्ष अपनी कम बैक फिल्म भूमि के बाद संजय दत्त की अभी तक कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है। पिछले दिनों समाचार थे कि संजय दत्त ने अभिषेक बर्मन की ‘शिद्दत’ और ‘ब्लॉकबस्टर’ नामक कॉमेडी फिल्म साइन की है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि संजय दत्त ने इन दोनों की फिल्मों से स्वयं को हटा लिया है। सूत्रों का कहना है कि संजय ने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि वे अब किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। वे पटकथा को लेकर भी कोई गलती नहीं करना चाहते हैं। उनकी पिछली फिल्म भूमि असफल रही थी।

वहीं दूसरी ओर उन्होंने अभिषेक बर्मन के निर्देशन में बनने वाली ‘शिद्दत’ से भी अपने कदम वापस खींच लिए हैं। इस फिल्म में पहले श्रीदेवी और संजय दत्त एक साथ दिखाई देने वाले थे, लेकिन श्रीदेवी की अचानक मौत के बाद इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को जोड़ा गया। चूंकि संजय दत्त माधुरी दीक्षित के साथ काम करने में स्वयं को कंफर्टेबल नहीं पा रहे थे, जिसके चलते उन्होंने इससे भी किनारा कर लिया।

bollywood,sanjay dutt,shiddhat,madhuri dixit,shiddhat movie,shiddhat songs,blockbuster ,बॉलीवुड,संजय दत्त,शिद्दत,ब्लॉकबस्टर

इस फिल्म के जरिए संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी 21 साल बाद एक साथ परदे पर वापसी करने जा रही थी। हालांकि माधुरी दीक्षित को इससे कोई परेशानी नहीं थी। उन्हें पूर्व में ही ज्ञात था कि वे संजय दत्त के साथ परदे पर दिखायी देंगी। खैर ‘शिद्दत’ और ‘ब्लॉकबस्टर’ को छोडऩे के बाद संजय अब अपना पूरा ध्यान ‘तोरबाज’ में ही लगाने वाले हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com