जैकलीन फर्नाडिस को टक्कर देने आई यामी गौतम, वीडियो किया शेयर

By: Priyanka Maheshwari Fri, 30 Mar 2018 4:29:33

जैकलीन फर्नाडिस को टक्कर देने आई यामी गौतम, वीडियो किया शेयर

फिल्म काबिल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग में बिजी है। फिल्म में उनका अहम किरदार हैं। फिल्म में यामी वकील के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म बिजली चोरी को लेकर है। इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह कर रहे हैं और इसे भूषण कुमार, कृष्णन कुमार दुआ और विपुल के रावल प्रड्यूस कर रहे हैं।

हाल ही में यामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो पोल डांस करती नजर आ रही है। यामी से जब उनके इस नए अनुभव के बारें में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसके पीछे उनके फिटनेस और डांस के लिए उनका प्यार हैं इसी वजह से उन्हें इस नए वर्कआउट फॉर्म को ज्वाइन करने की सोची। यामी ने कहा,-‘ पोल डांसिग आपकी फिटनेस और डांस की पावर बढ़ाने का सही तरीका है।

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

bollywood,yami gautam,yami gautam pole dance,jacqueline  fernandez pole dance ,बॉलीवुड,यामी गौतम,यामी गौतम पोल डांस

बता दे, यामी से पहले जैकलीन भी अपने पोल डांसिग के वी़डियोज पोस्ट कर चुकी हैं। यामी इंस्ट्रक्टर आरिफा भिंडरवाला की निगरानी में पोल डासिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। यामी के इस वीडियो को देखकर लग रहा हैं जैसे वो इस डांस फार्म में माहिर है। ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ इस साल 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहिद वकील के किरदार में दिखेंगे। वहीं श्रद्धा गढ़वाली लड़की ललीता नौटियाल के किरदार में नजर आएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com