बॉलीवुड के वो अफेयर्स जो थे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट

By: Ankur Sun, 20 May 2018 09:01:54

बॉलीवुड के वो अफेयर्स जो थे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट

बॉलीवुड की फ़िल्में जिसमें हमने कई दिलों को मिलते हुए और टूटते हुए देखा हैं। और ऐसा ही कुछ है बॉलीवुड की असल जिंदगी में भी जहां रोज नए रिश्ते पनपते हैं और टूटते हैं। अब बॉलीवुड में कोई नया रिश्ता बने और वह सुर्खियों में ना आये ऐसा कभी हो सकता है क्या। लेकिन कई बार बने ये रिश्ते सिर्फ अपनी फिल्मों के नाम को पहचान दिलाने के लिए भी होते हैं। जी हाँ, आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही लव अफेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर देखे गए। तो आइये जानते हैं उन लव अफेयर्स के बारे में।

bollywood affairs,fake bollywood affairs,bollywood celebrities,Shah Rukh Khan,priyanka chopra,Salman Khan,ranbir kapoor,nargis fakhri,shahid kapoor,vidya balan,alia bhatt,varun dhawan,sonakshi sinha,ranveer singh ,शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा, सलमान-जैकलिन, बारबरा-ऋतिक, रणबीर कपूर-नर्गिस फ़ख़री , शाहिद कपूर-विद्या , आलिया-वरुण , सोनाक्षी सिन्हा-रणवीर सिंह

* शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा

शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की नजदीकी की चर्चा से उनकी पत्नी गौरी खान काफी नाराज हुई थी। ये अफवाहे फ़िल्म डॉन टू के वक्त उड़ी थी जिसे पब्लिसिटी स्टंट का नाम दिया जा सकता है क्योंकि इस फ़िल्म की रिलीज के वक्त सब कुछ नार्मल हो गया।

bollywood affairs,fake bollywood affairs,bollywood celebrities,Shah Rukh Khan,priyanka chopra,Salman Khan,ranbir kapoor,nargis fakhri,shahid kapoor,vidya balan,alia bhatt,varun dhawan,sonakshi sinha,ranveer singh ,शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा, सलमान-जैकलिन, बारबरा-ऋतिक, रणबीर कपूर-नर्गिस फ़ख़री , शाहिद कपूर-विद्या , आलिया-वरुण , सोनाक्षी सिन्हा-रणवीर सिंह

* सलमान-जैकलिन

फ़िल्म किक में जैकलिन को सलमान जैसे स्टार के साथ काम करने का मौका मिला ऐसे में सभी सलमान और जैकलिन की नजदीकी के कयास लगा रहे थे।ये कयास फ़िल्म की रिलीज के बाद महज पब्लिसिटी स्टंट ही साबित हुए।

bollywood affairs,fake bollywood affairs,bollywood celebrities,Shah Rukh Khan,priyanka chopra,Salman Khan,ranbir kapoor,nargis fakhri,shahid kapoor,vidya balan,alia bhatt,varun dhawan,sonakshi sinha,ranveer singh ,शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा, सलमान-जैकलिन, बारबरा-ऋतिक, रणबीर कपूर-नर्गिस फ़ख़री , शाहिद कपूर-विद्या , आलिया-वरुण , सोनाक्षी सिन्हा-रणवीर सिंह

* बारबरा-ऋतिक

फ़िल्म काईट्स के प्रमोशन के दौरान ऋतिक और स्पेनिश स्टार बारबरा मोरी के अफेयर्स की चर्चा उड़ी थी। कहा जाता है कि बारबरा की वजह से सुजैन ऋतिक का घर छोड़कर चली गई थी। फ़िल्म की रिलीज के बाद ये सफाई दी गई की ऋतिक और बारबरा महज अच्छे दोस्त है और सुजैन ने ऋतिक के घर के रिनोवेशन की वजह से अपने माता- पिता के घर शिफ्ट किया।

bollywood affairs,fake bollywood affairs,bollywood celebrities,Shah Rukh Khan,priyanka chopra,Salman Khan,ranbir kapoor,nargis fakhri,shahid kapoor,vidya balan,alia bhatt,varun dhawan,sonakshi sinha,ranveer singh ,शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा, सलमान-जैकलिन, बारबरा-ऋतिक, रणबीर कपूर-नर्गिस फ़ख़री , शाहिद कपूर-विद्या , आलिया-वरुण , सोनाक्षी सिन्हा-रणवीर सिंह

* रणबीर कपूर-नर्गिस फ़ख़री

वैसे तो रणबीर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है। फ़िल्म रॉकस्टार के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने नरगिस को सबके सामने गोद में उठाया था। इस फ़िल्म के दौरान इनकी नजदीकी की चर्चा को खूब भुनाया गया जो महज दोस्ती से ज्यादा कुछ और नहीं थी।

bollywood affairs,fake bollywood affairs,bollywood celebrities,Shah Rukh Khan,priyanka chopra,Salman Khan,ranbir kapoor,nargis fakhri,shahid kapoor,vidya balan,alia bhatt,varun dhawan,sonakshi sinha,ranveer singh ,शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा, सलमान-जैकलिन, बारबरा-ऋतिक, रणबीर कपूर-नर्गिस फ़ख़री , शाहिद कपूर-विद्या , आलिया-वरुण , सोनाक्षी सिन्हा-रणवीर सिंह

* शाहिद कपूर-विद्या

शाहिद ने कभी अपने अफेयर के बारे में नहीं छिपाया। शाहिद का नाम यूं तो अमृता से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक जुड़ा है। फ़िल्म किस्मत कनेक्शन की रिलीज के वक्त उनका नाम विद्य़ा बालन के साथ जुड़ा था । इस पब्लिसिटी स्टंट की वजह से फ़िल्म को ओपनिंग तो अच्छी मिल गई लेकिन कुछ खास फायदा नहीं हुआ।

bollywood affairs,fake bollywood affairs,bollywood celebrities,Shah Rukh Khan,priyanka chopra,Salman Khan,ranbir kapoor,nargis fakhri,shahid kapoor,vidya balan,alia bhatt,varun dhawan,sonakshi sinha,ranveer singh ,शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा, सलमान-जैकलिन, बारबरा-ऋतिक, रणबीर कपूर-नर्गिस फ़ख़री , शाहिद कपूर-विद्या , आलिया-वरुण , सोनाक्षी सिन्हा-रणवीर सिंह

* आलिया-वरुण

फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया और वरुण ने डेब्यू किया दोनों ही फ़िल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते थे। ऐसे में इन दोनों की पटती भी खूब थी। फ़िल्म की रिलीज के बाद सिर्फ इनके बीच अच्छी दोस्ती की बात कही गई।

bollywood affairs,fake bollywood affairs,bollywood celebrities,Shah Rukh Khan,priyanka chopra,Salman Khan,ranbir kapoor,nargis fakhri,shahid kapoor,vidya balan,alia bhatt,varun dhawan,sonakshi sinha,ranveer singh ,शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा, सलमान-जैकलिन, बारबरा-ऋतिक, रणबीर कपूर-नर्गिस फ़ख़री , शाहिद कपूर-विद्या , आलिया-वरुण , सोनाक्षी सिन्हा-रणवीर सिंह

* सोनाक्षी सिन्हा-रणवीर सिंह

फ़िल्म लुटेरा की शुटिंग के दौरान सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह का नामएक दूसरे के साथ जुड़ था कहा तो ये भी जा रहा था कि एक स्टेज परफार्मेंस के लिए रणवीर सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का की जगह सोनाक्षी के साथ परफार्म किया इसलिए अनुष्का उनसे दूर चली गई। फ़िल्म की रिलीज के बाद सोनाक्षी ने कहा कि उनके बीच ऐसा कुछ भी नहीं था और रणवीर उनके टाईप के है ही नहीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com