खूब जमेगा रंग. . .रणबीर, संजय दत्त और आदित्य चोपड़ा पहली बार एक साथ

By: Geeta Mon, 09 Apr 2018 7:58:50

खूब जमेगा रंग. . .रणबीर, संजय दत्त और आदित्य चोपड़ा पहली बार एक साथ

वर्तमान में बॉलीवुड के लिए सबसे महंगी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बना रहे आदित्य चोपड़ा ने अपनी आगामी एक फिल्म के लिए रणबीर कपूर और संजय दत्त को साइन किया है। यह पहला मौका होगा जब यह तिकड़ी एक साथ किसी फिल्म पर काम करती नजर आएगी।

रणबीर कपूर ‘बचना ए हसीनों’ के बाद यशराज के साथ जुड रहे हैं। बचना ए हसीनो उनके करियर की दूसरी फिल्म थी। संजय दत्त अपने 38 साल के करियर में पहली बार इस बैनर की फिल्म में काम करेंगे। जिन दिनों आदित्य चोपड़ा ने ‘धूम’ का निर्माण शुरू किया था, वे इसके लिए संजय दत्त को लेना चाहते थे लेकिन तब बात बन नहीं पाई।

bollywood,aditya chopra,ranbir kapoor,sanjay dutt ,बॉलीवुड,संजय दत्त,रणबीर कपूर,आदित्य चोपड़ा

रणबीर कपूर और संजय दत्त राजकुमार हिरानी की संजय दत्त बायोपिक के एक दृश्य में एक साथ नजर आएंगे। पिछले कुछ सालों से रणबीर कपूर करण जौहर के बैनर तले बनने वाली फिल्मों में व्यस्त रहने के कारण आदित्य चोपड़ा के बैनर तले काम नहीं कर पाए हैं लेकिन अब वे उनके साथ काम करते नजर आएंगे। रणबीर कपूर इन दिनों अयान मुखर्जी निर्देशित ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com