शॉर्ट फ‍िल्‍म ‘केकवॉक’ से बिग स्क्रीन पर वापसी करेगी यह एक्ट्रेस

By: Priyanka Maheshwari Wed, 14 Mar 2018 2:21:11

शॉर्ट फ‍िल्‍म ‘केकवॉक’ से बिग स्क्रीन पर वापसी करेगी यह एक्ट्रेस

7 सालों से फिल्मों से दूरी बनाए रखने के बाद एक्ट्रेस ईशा देओल एक बार फिर बॉलीवुड में धूम मचाने को तैयार है। साल 2012 में उन्होंने बिजनेसमैन भरत तखतानी से शादी की थी। इसके बाद वो लाइमलाइट से दूर हो गईं। ईशा अपना कमबैक हिंदी शॉर्ट फिल्म केकवॉक से कर रही हैं जिसका निर्देशन राम कमल मुखर्जी करेंगे। बता दें कि, राम कमल ने ही ईशा देओल की मां और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बायोग्रफी भी लिखी है। शार्ट फिल्म केकवॉक में ईशा शेफ के किरदार में नजर आएंगी जो हमारे समाज में महिला की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के सफर को बताएगी। फिल्मों में अपने कमबैक को लेकर ईशा ने कहा,- ‘निर्देशक राम कमल को इस फिल्म को बनाने का ख्याल तब आया जब वह मां ( हेमा मालिनी) पर किताब लिखने के लिए मेरा इंटरव्यू कर रहे थे।’

bollywood,esha deol,short film,cakewalk,dhoom,dharmendra,Hema Malini ,बॉलीवुड,ईशा देओल,केकवॉक

राज कमल कहते हैं, 'मेरे पास काफी सारी कहानी होती हैं लेकिन समय ना मिलने पर वो उनके बारे में जानकारी नहीं दे पाते।' उन्होंने आगे बताया, 'ईशा देओल ही हैं जिन्होंने इस फिल्म पर काम करने के लिए प्रेरित किया है। फिल्म के को-डायरेक्टर आभ्रा चक्रवर्ती हैं।'

बता दें, साल 2002 में आई फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से ईशा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन यह फ़िल्म कामयाब नहीं हुई। 2004 में वह फिल्म धूम में नजर आई जिसके बाद उन्हें कामयाबी मिली। आखिरी बार ईशा साल 2011 में फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ में नजर आईं थीं। साल 2012 में उन्होंने बिजनसमैन और अपने दोस्त भरत तख्तानी से शादी कर ली।इसके बाद वह लाइमलाइट से दूर हो गईं। पिछले साल ही ईशा ने एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने राध्या रखा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com