# VIDEO अदा शर्मा का मजेदार रिटर्न गिफ्ट, फैन्‍स को अपने बर्थडे पर दिखाए जबरदस्‍त Hot Dance Moves

By: Priyanka Maheshwari Sat, 12 May 2018 11:31:21

# VIDEO अदा शर्मा का मजेदार रिटर्न गिफ्ट, फैन्‍स को अपने बर्थडे पर दिखाए जबरदस्‍त Hot Dance Moves

अदा शर्मा का बॉलीवुड में करियर बेशक बहुत धीमा चल रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती है। अदा शर्मा समय-समय पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर वीडियो डालती रहती हैं, और उन वीडियो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अदा अपने इंस्‍टाग्राम पर काफी एक्टिंव रहती हैं। चाहे अपने फैन्‍स से चैट करना हो या फिर अपनी किसी फिल्‍म के बारे में बात करना हो, अदा शर्मा अक्‍सर अपने फैन्‍स से इंस्‍टाग्राम पर रूबरू होती हैं। पिछले दिनों अपनी दादी के साथ डांस के वीडियो से चर्चाओं में आईं अदा शर्मा ने इस बार अपने फैन्‍स को अपने बर्थडे पर मजेदार रिटर्न गिफ्ट दिया है, वो भी सोशल मीडिया पर।

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

बता दे, अदा शर्मा ने 11 मई यानी अपने जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे एक अंग्रेजी गाने पर जमकर थिरक रही हैं। अदा शर्मा का डांस वाकई बहुत कमाल है, और वे एक-एक रिद्म को पकड़कर उस पर नाच रही हैं। इस शानदार गाने और उतने ही शानदार अदा के डांस ने इस वीडियो को खास बना दिया है, और यह खूब वायरल भी हो रहा है। अदा शर्मा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा हैः “जन्मदिन की बधाइयों के लिए शुक्रिया... आप सब मेरे साथ हैं, मैं कितनी खुशकिस्मत हूं। मुझे अदा फैनक्लब्स की तरह से और भी ज्यादा डांस वीडियो अपलोड करनी की रिक्वेस्ट आ रही हैं तो ये लीजिए नया वीडियो... ” इस वीडियो में अदा की अदाएं और डांस दोनों ही कमाल हैं। बस इंतजार है तो उन्हें फिल्मों में कुछ इस तरह का जबरदस्त डांस करते हुए देखना।

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

अदा शर्मा ने 2008 में फिल्म '1920' से डेब्यू किया था। अदा ने 'हम हैं राही कार के' और 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन ये फिल्‍में ज्‍यादा चल नहीं सकीं। वे विद्युत जमवाल के साथ 'कमांडो 2' में नजर आई थीं, और इस फिल्म में उनके रोल को पसंद भी किया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com