अमृत पाल नहीं रहे हमारे बीच, बॉलीवुड फिर से शोक में

By: Kratika Tue, 20 June 2017 4:00:18


अमृत पाल नहीं रहे हमारे बीच, बॉलीवुड फिर से शोक में

हिन्दी और पंजाबी की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके वरिष्ठ अभिनेता अमृत पाल का सोमवार शाम दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में देहांत हो गया। वे 76 साल के थे और मुंबई के मलाड में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार में दो बेटियां, एक बेटा है। कुछ वक्त पहले ही अमृत पाल की पत्नी का देहांत हुआ था। अमृत पाल के देहांत की खबर उनकी बड़ी बेटी गीता कौर ने सार्वजनिक करते हुए बताया कि वे कई दिनों से बीमार थे और चल भी नहीं पा रहे थे।

bollywood actor amrit  pal is no more,amrit pal,bollywood  sad news

सोमवार देर शाम दिल का दौरा पड़ने से घर पर ही उनका निधन हुआ। सोमवार रात ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 80 और 90 के दशक में अमृत पाल ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया। खास तौर पर वे विलेन के रोल के लिए जाने जाते थे। मिथुन चक्रवर्ती की दो फिल्मों के लिए उनको याद किया जाता है। उमेश मेहरा की ‘जाल’, जिसमें मिथुन के साथ रेखा और मंदाकिनी की प्रमुख भूमिकाएं थीं और दूसरी ‘फिल्म प्यार के दो पल’ थी, जिसमें मिथुन हीरो थे।

इनके अलावा अमृत पाल की उल्लेखनीय फिल्मों में अनिल शर्मा की ‘फरिश्ते’, जेपी दत्ता की ‘बंटवारा’, उमेश मेहरा की ‘कसम’ के नाम रहे। हिन्दी के अलावा अमृत पाल ने 20 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com