'जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा' का बन सकता है सीक्वल, अभय देओल ने दी संकेत

By: Priyanka Maheshwari Thu, 29 Mar 2018 09:06:18

'जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा' का बन सकता है सीक्वल, अभय देओल ने दी संकेत

‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ फिल्म के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। फिल्म के एक्टर रहे अभय देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नानू की जानू’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा ‘पिछली फिल्म (2011 में) रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म के सीक्वेल की बातचीत चल रही है। मुझे उम्मीद है कि जोया इसका सीक्वल बनाएंगी। फरहान इसे लेकर खुश हैं और मैंने उन्हें बताया है, लेकिन जोया के पास समय होगा, तो वह जरूर कोई कहानी लाएंगी।’

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जोया अख्तर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग खत्म करने के बाद इस फिल्म के सीक्वल बनाने पर विचार कर सकती हैं। उन्होंने कहा- ‘हमारी तरफ से आप निश्चित हो सकते हैं। हम सभी फिल्म के लिए तैयार हैं, लेकिन अब जोया को हां कहना है। इसके लिए कुछ लिखने का मन बना हुआ है।’

bollywood,abhay deol,farhan akhtar,Hrithik Roshan,zindagi na milegi dobara sequel ,बॉलीवुड,अभय देओल,फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ,कल्कि कोचलिन

हॉरर कॉमेडी ‘नानू की जानू’ 20 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन फराज हैदर ने किया है। इसके पहले अभय देओल ने अपने ताऊजी धर्मेंद्र के साथ फिल्म न करने की वजहों का भी खुलासा किया था। बहरहाल, अभय की बात से आप इतनी तो उम्मीद रख ही सकते हैं कि जल्द पर्दे पर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का सीक्वेल देखने को मिल सकता है। इस फिल्म में अभय देओल के अलावा फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com