फिल्म ‘नानू की जानू’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे अभय-पत्रलेखा, देखे तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 Apr 2018 3:34:26

फिल्म  ‘नानू की जानू’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे अभय-पत्रलेखा, देखे तस्वीरे

नानू की जानू एक अपकमिंग हॉरर कॉमेडी मूवी है। इसमें लीड रोड में अभय देओल हैं। उनके अपॉजिट पत्रलेखा को लिया गया है। मूवी का डायरेक्टशन फराज हैदर ने किया है। यह मूवी 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। हाल ही में प्रमोशन के लिए इस फिल्म की पूरी टीम सोमवार को राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित मल्टीप्लेक्स पीवीआर में मौजूद थी, वह मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म के कलाकारों ने खुलकर अपने विचार लोगो के सामने शेयर किए।

bollywood,abhay deol,nanu ki jaanu,nanu ki jaanu movie,nanu ki jaanu video,download nanu ki jaanu ,बॉलीवुड,अभय देओल,पत्रलेखा,फराज हैदर

सबसे पहले जब अभय देओल से फिल्म और दिल्ली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘दिल्ली मेरे लिए दूसरा घर है, व्यक्तिगत रूप से नहीं, बल्कि मैं हमेशा अपने काम के सिलसिले में यहां आता रहा हूं। मेरी कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है, जिसके कारण मेरे पास दिल्ली से जुड़ी कई महान यादें हैं। दिल्ली के लोगों ने हमेशा मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया। जहां तक फिल्म की बात है, तो ‘नानू की जानू’ की शूटिंग भी दिल्ली में हुई है। यह एक अलग तरह की फिल्म है और मुझे विश्वास है कि लोग इस हॉरर कॉमिक अवधारणा को पसंद करेंगे। मैं तो यह कहूंगा कि यह एक बहुत बड़ी फिल्म है, जिससे हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा।’

bollywood,abhay deol,nanu ki jaanu,nanu ki jaanu movie,nanu ki jaanu video,download nanu ki jaanu ,बॉलीवुड,अभय देओल,पत्रलेखा,फराज हैदर

दूसरी तरफ, पत्रलेखा ने कहा, ‘मैंने इस फिल्म को इसलिए चुना, क्योंकि मैं हमेशा से भूत के किरदार को पर्दे पर चित्रित करना चाहती थी। यह फिल्म एक बेहतरीन स्क्रिप्ट पर आधारित है, जिसमें एक प्यारी भूत की कहानी देखने को मिलेगी। इस फिल्म के लिए काम करते समय बहुत मजा आया।’

bollywood,abhay deol,nanu ki jaanu,nanu ki jaanu movie,nanu ki jaanu video,download nanu ki jaanu ,बॉलीवुड,अभय देओल,पत्रलेखा,फराज हैदर

जबकि, फिल्म के निर्देशक फराज हैदर ने बताया, ‘इस फिल्म की अवधारणा अलौकिक है, लेकिन पूरी फिल्म यथार्थवादी है, क्योंकि यह हॉरर कॉमेडी होते हुए भी काफी रियलिस्ट फिल्म है। आप इसमें भी भावनात्मक प्रभाव भी पाएंगे। ‘नानू की जानू’ को देखने के दौरान हॉरर के साथ-साथ आपकी हंसी भी छूटेगी। इसीलिए मुझे लगता है कि ‘नानू की जानू’ में दर्शकों को कुछ अलग देखने को मिलेगा।

bollywood,abhay deol,nanu ki jaanu,nanu ki jaanu movie,nanu ki jaanu video,download nanu ki jaanu ,बॉलीवुड,अभय देओल,पत्रलेखा,फराज हैदर

बता दें कि पीवीआर पिक्चर्स द्वारा निर्मित एवं पीवीआर पिक्चर्स और इनबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट के बैनर के अंतर्गत रिलीज हो रही ‘नानू की जानू’ वर्ष 2014 की तमिल फिल्म ‘पिसासु’ की रीमेक है, जिसे मनु रिशी ने लिखा है। फिल्म में साजिद कुरैशी के स्पेशल ट्रैक ‘तेरे ठुमके’ में सपना चैधरी की विशेष उपस्थिति भी लोगों को गुदगुदाएगी। फिल्म में बृजेंद्र काला, मनु ऋषि, राजेश शर्मा, हिमानी शिवपुरी भी हैं।

bollywood,abhay deol,nanu ki jaanu,nanu ki jaanu movie,nanu ki jaanu video,download nanu ki jaanu ,बॉलीवुड,अभय देओल,पत्रलेखा,फराज हैदर

bollywood,abhay deol,nanu ki jaanu,nanu ki jaanu movie,nanu ki jaanu video,download nanu ki jaanu ,बॉलीवुड,अभय देओल,पत्रलेखा,फराज हैदर

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com