सस्पेंस थ्रिलर की ओर लौटे अब्बास मस्तान, संजय दत्त होंगे नायक

By: Geeta Mon, 09 Apr 2018 5:05:39

सस्पेंस थ्रिलर की ओर लौटे अब्बास मस्तान, संजय दत्त होंगे नायक

गत वर्ष अपने बेटे मुस्तफा को लेकर ‘बाजीगर’ का असफल रीमेक बनाने वाले सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के सरताज निर्देशक द्वय अब्बास मस्तान फिर से अपने जोनर की फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने संजय दत्त को लेने का मानस बनाया है। यह पूरी तरह से सस्पेंस फिल्म होगी, जैसी वे अब तक बनाते आए हैं। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ उनका बेटा मुस्तफा भी नजर आएगा। बीच में अब्बास मस्तान ने कॉमेडी जोनर की फिल्म—किस किस को प्यार करूँ—में कपिल शर्मा के साथ हाथ आजमाया था, फिर उन्होंने ‘मशीन’ का निर्माण किया लेकिन वे असफल रहे।

bollywood,abbas mustan,sanjay dutt ,बॉलीवुड,अब्बास मस्तान,संजय दत्त

संजय दत्त अभी साहिब बीबी और गैंगस्टर और तोरबाज की शूटिंग मेंं व्यस्त हैं। इन फिल्मों के बाद वे आशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म ‘पानी’ की शूटिंग शुरू करेंगे, उसके बाद जाकर वे अब्बास मस्तान की फिल्म पर काम करेंगे। अभी अब्बास मस्तान की फिल्म पटकथा के शुरूआती दौर में है, तब तक उनकी पटकथा का काम पूरा हो जाएगा। अब्बास मस्तान बॉलीवुड को खिलाड़ी, बाजीगर, सोल्जर, रेस, रेस-2, प्लेयर्स, बादशाह आदि सफल फिल्में दे चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com