आमिर खान ने बेटी के साथ शेयर की ऐसी फोटो, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- 'कुछ तो खौफ खाओ अल्लाह का सर...'

By: Priyanka Maheshwari Thu, 31 May 2018 2:43:25

आमिर खान ने बेटी के साथ शेयर की ऐसी फोटो, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- 'कुछ तो खौफ खाओ अल्लाह का सर...'

आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में कजिन मंसूर खान के बर्थडे सेलिब्रेशन के वक्त कुछ फोटोज आमिर खान ने अपने सोशल अकाउंट पर अपलोड की थी। इनमें से एक में वे बेटी इरा के साथ मस्ती करते दिखाई दे हैं। दोनों ही मस्ती के मूड में हैं और इरा, अपने पिता के ऊपर बैठी हैं। इरा तस्वीर में इरा छोटे कपड़ों में दिख रही हैं। दोनों की फोटो बाप-बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग को दिखा रही है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसे गलत तरीके से ले रहे हैं। वे बेटी के साथ आमिर के पोज को आपत्तिजनक बता रहे हैं।

आमिर और इरा की फोटो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
- कई यूजर्स कह रहे हैं कि रमजान के पाक महीने में तो कम से कम आमिर को अपनी बेटी को ढंग के कपड़े पहनने को कहना चाहिए। सोशल मीडिया यूजर्स बोले- अल्लाह का खौफ खाओ...

- एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "कुछ तो खौफ खाओ अल्लाह का सर...मैं आपका और काम के प्रति आपके डेडिकेशन और एक्टिंग में हार्डवर्क का सम्मान करता हूं। लेकिन यह मंजूर करने लायक नहीं है।"

- एक अन्य यूजर ने लिखा है, "मिस्टर आमिर खान रमजान का सम्मान करिए। अपनी बेटी से ढंग के कपड़े पहनने को कहिए।"

bollywood,aamir khan,trolled,social media ,बॉलीवुड,आमिर खान,ट्रोल

- वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'अगर बेटी भी है तो भी इस उम्र में ऐसा नहीं करना चाहिए कि अपने वालिद के ऊपर इस तरह बैठकर मस्ती करे।'

हालांकि, कई लोगों ने ऐसे कमेंट्स के खिलाफ आवाज भी उठाई है। वे ट्रोलर्स को समझा रहे हैं कि फोटो में गलत कुछ नहीं है, सिर्फ बाप-बेटी के बीच की बॉन्डिंग है।

आमिर और उनकी पहली पत्नी की बेटी हैं इरा


- 21 साल की इरा आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं।
- आमिर ने अपनी पहली सुपरहिट 'कयामत से कयामत तक' की रिलीज से दो साल पहले यानी 1986 में घर से भागकर रीना से शादी की थी।
- 16 साल तक वे साथ रहे और फिर 2002 में उनका तलाक हो गया।
- इरा के अलावा आमिर को रीना से एक बेटा (जुनैद) भी है। 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा (आजाद) है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com