'संजू' में आमिर को ऑफर हुआ था यह रोल, निभाने से साफ़ किया इंकार, वजह चौकाने वाली

By: Priyanka Maheshwari Sun, 20 May 2018 3:35:31

'संजू' में आमिर को ऑफर हुआ था यह रोल, निभाने से साफ़ किया इंकार, वजह चौकाने वाली

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और कुछ दिन पहले रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बड़ा दी है। फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात करे तो रणबीर के अलावा परेश रावल, विक्की कौशल, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला जैसे कलाकार काम कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में आमिर खान को भी एक रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, उन्होंने इस रोल को निभाने से इंकार कर दिया था।

bollywood,aamir khan,ranbir kapoor,sanju,sanjay dutt biopic,sanju movie,sanju trailer,sanju songs,download sanju ,बॉलीवुड,आमिर खान,संजू,रणबीर कपूर,परेश रावल, विक्की कौशल, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला

दरसअल, आमिर खान को फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का रोल दिया था लेकिन आमिर ने इस रोल को करने से मना कर दिया था। कुछ वक्त पहले आउटलुक को दिए इंटरव्यू में राजकुमार हिरानी ने बताया था, आमिर मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैं जो भी स्क्रिप्ट लिखता हूं, उसे उनके पास जरूर लेकर जाता हूं। जब मैंने उन्हें संजू की कहानी सुनाई थी तो उन्होंने कहा था कि वह भी फिल्म में कोई रोल निभाना चाहते हैं। मैंने उन्हें सुनील दत्त का रोल ऑफर किया लेकिन उस वक्त वह अपनी फिल्म दंगल की शूटिंग कर रहे थे और इस वजह से उन्होंने इस किरदार के लिए इंकार कर दिया था।

बता दें, यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी। वही इन दिनों रणबीर कपूर [ 600 करोड़ का दांव, क्या मिलेगी सफलता ]धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं। तीन भागों में बनने वाली इस फिल्म की लागत 400 करोड़ बताई जा रही है। इसकी पहली कड़ी आगामी वर्ष 15 अगस्त को प्रदर्शित होगी। रणबीर कपूर को लेकर ‘संजू’ बनाने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी उन्हें केन्द्र में रखकर एक और फिल्म बनाने की तैयारी में हैं, जिसका निर्देशन अभिजात जोशी करेंगे। इस फिल्म की लागत भी लगभग 100 करोड़ बताई जा रही है। हिरानी रणबीर के काम से बहुत प्रभावित हैं। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि आने वाले समय में रणबीर कपूर बॉलीवुड के आमिर खान सिद्ध होंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com