ऐसा क्या बोल दिया आमिर ने जो सातवें आसमान में उड़ने लगीं एकता कपूर!!

By: Priyanka Maheshwari Sun, 10 June 2018 08:10:41

ऐसा क्या बोल दिया आमिर ने जो सातवें आसमान में उड़ने लगीं एकता कपूर!!

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान को अपने काम और स्वभाव के चलते खूब प्रसिद्धि प्राप्त हुई हैं। तीनो खान में आमिर को स्ट्रैट फॉरवर्ड माना जाता हैं। आमिर ने अपने काम से भारत में ही नहीं अपितु पूरी दुनियाभर में अपनी जगह बने हैं। इन दिनों आमिर आपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। आमिर खान को बॉलीवुड का परफेक्शनिस्ट कहा जाता हैं। क्योंकि वे अपना हर काम परफेक्शन के साथ करते हैं। उनके काम को देख कर सब उनकी तारीफ करते है लेकिन अगर आमिर खान किसी की तारीफ करे, तो सौ प्रतिशत वो इंसान ख़ुशी से पागल हो जायेगा। ऐसा ही कुछ हुआ एकता कपूर के साथ। दरअसल आमिर ने एकता की तारीफ एक वेब सीरीज के लिए की है, जिसका टाइटल है ‘द टेस्ट केस’।

‘द टेस्ट केस’ एकता कपूर की वेब श्रृंखला है। जिसे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को बेहद पसंद आयी है।

bollywood,aamir khan,ekta kapoor,web series,the test case ,बॉलीवुड,आमिर खान,एकता कपूर,वेब सीरीज,द टेस्ट केस

आमिर ने ट्वीट कर फिल्म निर्माता एकता कपूर की वेब श्रृंखला ‘द टेस्ट केस’ की प्रशंसा की है, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। आमिर को एकता की यह वेब श्रृंखला पसंद आई है और यही वजह थी कि सोशल मीडिया पर वह एकता की वेब श्रृंखला ‘द टेस्ट केस’ और टीम के संयुक्त प्रयास की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए। आमिर ने कहा, “अभी कुछ वक्त पहले वेब श्रृंखला ‘द टेस्ट केस’ देख कर खत्म की। वास्तव में बहुत मजा आया। निर्देशक विनय वैकुल का काम वाकई में बेहद पसंद आया। निमरत और संपूर्ण कास्ट ने अद्भुत काम किया है। इस सुखद अनुभव के लिए धन्यवाद।

एकता कपूर ने ट्वीट करके कहा है अब तो मैं सच में सातवें आसमान में उड़ रही हूं।

बता दें कि‘द टेस्ट केस’ को एकता कपूर की कंपनी बालाजी के लिए एंडमोल ने प्रोड्यूस किया है। सीरीज में निमृत के अलावा अक्षय ओबेरॉय, अतुल कुलकर्मी, राहुल देव और अनुप सोनी ने मेन रोल प्ले किया हैं। 10 एपिसोड की सीरीज 2017 में लांच की गई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com