Thugs Of Hindostan Vashmalle Song: नशे में चूर होकर फुल एनर्जी के साथ अमिताभ बच्चन संग जमकर थिरके आमिर खान, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Tue, 16 Oct 2018 3:55:35

Thugs Of Hindostan Vashmalle Song: नशे में चूर होकर फुल एनर्जी के साथ अमिताभ बच्चन संग जमकर थिरके आमिर खान, देखे वीडियो

आमिर खान Aamir Khan और अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan की मचअवेटेड फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान Thugs of Hindostan' का पहला गाना 'वाश्मल्ले Vashmalle' रिलीज हो गया है। इस गाने में आमिर अमिताभ बच्चन के साथ जमकर कमर थिरकाते हुए दिख रहे हैं। इस गाने को प्रभु देवा ने मजेदार ढंग से कोरियोग्राफ किया है। फिल्म में ये गाना मौज-मस्ती के वक्त की कहानी बयां कर रहा है। बता दें, 'वाश्मल्ले' का अर्थ दिल खोल कर नाचना और खुशी मनाना होता है। इस गाने में दोनों सुपरस्टार दिल खोल के नाचने के साथ खुशी में झूमते देखे जा सकते हैं। आमिर खान ने यह गाना फैन्स के साथ साझा करते हुए लिखा कि उन्हें 'वाश्मल्ले' की शूटिंग करने में बेहद मजा आया। आमिर ने लिखा कि मिस्टर बच्चन के साथ गाना शूट करने को लेकर वह काफी एक्साइटेड थे। आमिर ने यह भी खुलासा किया कि उनके पूरे करियर में यह पहला मौका था जब उन्होंने डांस को एन्जॉय किया। 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य ने बताया, "यह मजेदार था कि हम बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों को एक साथ ला सके और दोनों ने इस गाने पर जमकर डांस किया है। इस गाने में अमिताभ बच्चन और आमिर खान जश्न मनाने के मूड में हैं। मैं बताना चाहूंगा, इस सीक्वेंस में उन्हें जश्न के दौरान नशा करते हुए दिखाया जाएगा जिसके बाद वह हाई एनर्जी में झूमते हुए दिखाई देंगे। यह एक अनमोल मौका है जिसे हमने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के जरिये कैद करने की कोशिश की है।"

इस गाने के बोल गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं जबकि इसे संगीत से सजाया है अजय-अतुल की जोड़ी ने। जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' के गानों को भी इसी संगीतकार की जोड़ी ने संगीत से पिरोया था। गाने को अपनी दमदार आवाज से शानदार बनाया है सुखविंदर सिंह और विशाल ददलानी ने। मालूम हो कि, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को 8 नवंबर को रिलीज किया जाने वाला है। फिल्म का ट्रेलर दमदार है और ये दर्शकों पर अपना प्रभाव छोड़ चुका है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com