100 करोड़ी हुई ‘कबीर सिंह’, चौंकाने वाले हैं आंकड़े, दोबारा देख रहा है दर्शक
By: Geeta Wed, 26 June 2019 3:27:55
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से पिछले 5 दिन से आग लगा रखी है उसकी कल्पना तो स्वयं उन्होंने भी नहीं की थी। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें उनके करिअर की सबसे सफलतम फिल्म देने में कामयाबी प्राप्त कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल करते हुए शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh 100 Crore)’ 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। यह शाहिद कपूर की पहली सोलो हीरो के बतौर 100 करोड़ वाली फिल्म है।
#KabirSingh versus the biggies... Days taken to reach ₹ 💯 cr... 2019 releases [screen count in brackets]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2019
⭐️ #Bharat: Day 4 [4700]
⭐️ #KabirSingh: Day 5 [3123]
⭐️ #Kesari: Day 7 [3600]
⭐️ #GullyBoy: Day 8 [3350]
⭐️ #TotalDhamaal: Day 9 [3700]
Nett BOC. India biz.
आइए डालते हैं एक नजर फिल्म के पिछले पांच दिनों के कारोबार पर—
21 जून शुक्रवार 20.21 करोड़
22 जून शनिवार 22.71 करोड़
23 जून रविवार 27.91 करोड़
24 जून सोमवार 17.54 करोड़
25 जून मंगलवार 16.53 करोड़
कुल 5 दिन कारोबार 104.90 करोड़ रुपये।
पांच दिनों में इस फिल्म ने 104.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया है। फिल्म ने हर दिन बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खासकर वर्किंग डे सोमवार और मंगलवार को हुई इसकी कमाई को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ी क्लब में शामिल होगी। कबीर सिंह ने पांच दिनों में यह मंजिल पाई है। इसके पहले 2019 में भारत ने 4 दिनों में, केसरी ने 7 दिनों में, गली बॉय ने 8 दिनों में और टोटल धमाल ने 9 दिनों में 100 करोड़ क्लब में प्रवेश किया था। फिल्म सभी जगह शानदार प्रदर्शन कर रही है और युवाओं को बहुत पसंद आ रही है। कई लोग इसे दोबारा भी देखना पसंद कर रहे हैं।