सिर पर पल्लू, फूलों की प्रिंट वाली पीली साड़ी... हिना खान का नया लुक

By: Priyanka Maheshwari Thu, 26 Apr 2018 12:36:36

सिर पर पल्लू, फूलों की प्रिंट वाली पीली साड़ी... हिना खान का नया लुक

सिर पर पल्लू, फूलों की प्रिंट वाली पीली साड़ी, उंगली में सोने की अंगूठी और चेहरे पर चिंता...हिना खान को इस अवतार में पहले किसी ने नहीं देखा होगा। टीवी की बहू बनकर भी वह ऐसी घरेलू महिला के रूप में नजर नहीं आईं। तो फिर अब इस बदलाव की वजह क्या है? हिना खान का यह लुक उनकी शॉर्ट फिल्म 'स्मार्टफोन' के लिए है। अंकुश भट्ट इस शार्ट फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, बता दे हिना खान ने खुद इस बात कि जानकारी सोशल मीडिया पर इस शार्ट फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा है कि 'एक्टिंग के लिए मेरा प्यार मेरे लिए कई चुनौतियां लेकर आया। मुझे खुद को चैलेंज करना पसंद है। एक छवि से दूसरी छवि में परिवर्तित होना मेरी काबीलियत बढ़ाता है। मैंने कोशिश की है, उम्मीद है आपको पसंद आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मेरी अपकमिंग शार्ट फिल्म कि शूटिंग शुरू हो चुकी है, हिना खान के इस शार्ट फिल्म का नाम स्मार्टफोन है, जो की अगले दो हफ्ते में रिलीज होगी, आपका दिन शुभ हो।

बता दे हिना खान ने लगभग दो साल बाद अभिनय कि दुनिया में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है, और हिना खान सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कहने के बाद दो रियलिटी शो में नजर आ चुकीं हैं, वहीं अगर खबरों कि माने तो हिना खान के गजब के एक्टिंग स्किल्स के चलते ही उन्हें इस शार्ट फिल्म का हिस्सा बनने का ऑफर दिया गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com