विवादित वीडियो मामले में एजाज खान को हो सकती है 5 साल की जेल!
By: Priyanka Maheshwari Sun, 21 July 2019 11:40:13
विवादित वीडियो मामले में गिरफ्तार हुए बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एजाज खान की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। गुरुवार को पुलिस ने एजाज खान को गिरफ्तार किया था। ANI की खबर के अनुसार एजाज खान को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले एजाज खान को कोर्ट के सामने पेश किया गया था। कोर्ट ने एजाज खान को एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया था।
Mumbai: Actor Ajaz Khan sent to judicial custody for 14 days. A case was registered against him for creating/uploading videos with objectionable content promoting enmity between different groups on grounds of religion, & creating hatred among public at large.
— ANI (@ANI) July 20, 2019
दो समुदाय के बीच हिंसा भड़काने का मामला हुआ दर्ज
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एजाज खान पर धारा 153 (दो समुदाय के बीच हिंसा भड़काने) और धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एजाज खान पर यदि आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें पांच साल के लिए जेल या फिर पांच लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
मीडिया से बातचीत में एजाज खान की वाइफ एंड्रिया ने कहा है कि उनके पति को फंसाया जा रहा है। एजाज खान की वाइफ ने कहा कि मेरे पति केवल मुस्लिम ही नहीं सभी धर्म के लिए आवाज उठा रहे हैं। इसमें हिंदू और ईसाई भी शामिल है।
वही एजाज खान की पत्नी का कहना है कि मेरे पति इन सभी क्रूरता के खिलाफ अकेल लड़ रहे हैं। लोग उनके खिलाफ जा रहे हैं। उनके साथ अन्याय हो रहा है। मैं अपने पति के लिए न्याय चाहती हूं। उनका भी परिवार है। कई लोग उन्हें फंसा रहा हैं।
क्या था वीडियो में
एजाज खान ने टिक टॉक ऐप पर एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो में विवादित एक्टर एक समुदाय के खिलाफ जहर उगल रहा था। टिक टॉक वीडियो में एजाज खान एक बॉलीवुड डायलॉग बोलकर मुंबई पुलिस का मजाक बना रहा है। एजाज खान ने तबरेज अंसारी मौत मामले को लेकर हिंसा फैलाने और भड़काऊ वीडियो बनाने के आरोपों का सामना कर रहे टिकटॉक के 07 ग्रुप का समर्थन करने का भी आरोप है। पांच लड़कों के इस ग्रुप पर मुम्बई पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया था।