अनूप जलोटा से ब्रेकअप के बाद इतना बदल गई जसलीन मथारू, तस्वीरें सोशल मीडिया पर मचा रही है धमाल

By: Priyanka Maheshwari Tue, 16 July 2019 4:44:43

अनूप जलोटा से ब्रेकअप के बाद इतना बदल गई जसलीन मथारू, तस्वीरें सोशल मीडिया पर मचा रही है धमाल

टीवी का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' के सीजन 12 (Bigg Boss 12) में अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) की जोड़ी ने काफी धमाल मचाया था। बता दे, अनूप जलोटा से ब्रेकअप के बाद से जसलीन मथारू सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने लग गई है। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं। वहीं, हाल ही में जसलीन ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है और इसी वजह से उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। जसलीन की इस तस्वीर पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं।

jasleen matharu,jasleen matharu photos,jasleen matharu viral photos,jasleen matharu hot photos,jasleen matharu instagram photos,viral photos,anup jalota,bigg boss 12,entertainment ,जसलीन मथारू

जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने बिग बॉस (Bigg Boss) हाउस में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था। जसलीन ने अपने सिंगिग और डांसिंग से खूब धमाल मचाया था।

jasleen matharu,jasleen matharu photos,jasleen matharu viral photos,jasleen matharu hot photos,jasleen matharu instagram photos,viral photos,anup jalota,bigg boss 12,entertainment ,जसलीन मथारू

जसलीन ने शो से बाहर आने के बाद मीडिया को बताया था, 'मैंने अनूप जी के साथ प्यार करने का एक प्रैंक किया था। इस प्रैंक ने हमें बहुत पॉपुलर भी किया। लेकिन बाद में वह फैल हो गया, शो की थीम जोड़ी होने कारण मैंने ही अनूप जी को शो में मेरे साथ चलने के लिए बोला था, लेकिन हमारी गुरु शिष्य की ही जोड़ी थीं।

jasleen matharu,jasleen matharu photos,jasleen matharu viral photos,jasleen matharu hot photos,jasleen matharu instagram photos,viral photos,anup jalota,bigg boss 12,entertainment ,जसलीन मथारू

लेकिन मेरे दिमाग में शरारत सूझी और मैंने मजाक किया कि मैं और अनूप तीन साल से रिलेशनशिप में रह रहे हैं। लेकिन बाद में यह प्रैंक मुझ पर और मेरे परिवार पर ही भारी पड़ गया।'

jasleen matharu,jasleen matharu photos,jasleen matharu viral photos,jasleen matharu hot photos,jasleen matharu instagram photos,viral photos,anup jalota,bigg boss 12,entertainment ,जसलीन मथारू

जसलीन एक सिंगर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने दो फिल्मों में भी काम किया है। बता दें जसलीन के पिता केसर मथारू डायरेक्टर हैं। जबकि उनके भाई कंवलजीत एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। जसलीन ने 'द डर्टी रिलेशन' (2013) और 'द डर्टी बॉस' (2016) में काम किया है। इन दोनों फिल्मों का लेखन और डायरेक्शन केसर मथारू ने किया है। इन दोनों फिल्मों में जसलीन का काफी बोल्ड और सिजलिंग अवतार है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com