मीत ब्रदर्स के नए गाने में 'लव मी...लव मी...' करते नज़र आए बंदगी-पुनीश, देखे दोनों की सिजलिंग केमिस्‍ट्री

By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Aug 2018 08:12:44

मीत ब्रदर्स के नए गाने में 'लव मी...लव मी...' करते नज़र आए बंदगी-पुनीश, देखे दोनों की सिजलिंग केमिस्‍ट्री

बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई प्यार करने वाला जोड़ा मिल ही जाता है। पिछले सीजन की बात करे तो पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा के रोमांस ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब यही जोड़ी घर से बाहर निकलने के बाद अपने नए वीडियो में भी रोमांस का तड़का लगाती दिख रही है। बंदगी और पुनीश, मीत ब्रदर्स के नए गाने 'लव मी...' में नजर आ रहे हैं। इस गाने को गाया है सिंगर खुशबू ग्रेवाल ने। गाने में पुनीश और बंदगी फिर से अपनी हॉट केमिस्‍ट्री दिखाते नजर आ रहे हैं।

हालांकि इस नए गाने में पुनीश और बंदगी के रोमांस के अलावा और कुछ भी नहीं है। यानी इस गाने में इन दोनों के डांसिग स्किल को ज्यादा नही दिखाया गया है। फिर भी यह दोनों एक-दूसरे के साथ काफी अच्‍छे लग रहे हैं। आपको याद दिला दें कि इससे पहले 'बिग बॉस' के सीजन 11 की हिना खान, प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सोनावाला भी घर से निकलने के बाद वीडियो सॉन्‍ग में नजर आ चुके हैं।

इस गाने के रिलीज से पहले एक इंटरव्‍यू में पुनीश ने मीत ब्रदर्स के बारे में कहा था, 'मीत ब्रदर्स, बॉलीवुड के सबसे कूल ब्रदर्स हैं। वह इस बॉलीवुड में परिवार से दूर रहने वालों के लिए एक परिवार की तरह हैं। वह शानदार गायक हैं और उतने ही शानदार इंसान भी।' पुनीश दिल्‍ली के बिजनेसमैन हैं और उनका और बंदगी का रिश्‍ता इस रिएलिटी शो के दौरान ही बना था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com