बिग बॉस 11 : ऐसा करकें शिल्पा शिंदे को धोखा दिया विकास गुप्ता ने...!!

By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 Dec 2017 1:25:32

बिग बॉस 11 : ऐसा करकें शिल्पा शिंदे को धोखा दिया विकास गुप्ता ने...!!

बिग बॉस में पिछले हफ्तें बंदगी कालरा को घर से बेघर होना पड़ा था। बता दे, घर में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की नजदीकियों को लेकर सलमान के साथ साथ सभी घरवाले काफी परेशान थे। यहाँ तक की सलमान ने भी उनको आगाह भी कर दिया था की आप जो कर रहे है वो सब देख रहे है परन्तु इन सब बातों का इन दोनों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। दोनों को अक्सर रात के अँधेरे में एक ही रजाई के अन्दर लिपटा हुए देखा गया था। साथ ही कई बार दोनों लिप लॉक करते हुए भी कैमरे में कैद हो चुकें थे।

वही इस हफ्तें नॉमिनेशन टॉस्क में एक अजीब बात देखने को मिली, घर का मास्टरमाइंड का दर्जा मिलने वालें विकास गुप्ता टीवी की जानी मानी अदाकारा शिल्पा शिंदे की लोकप्रियता से डर गए है।

बता दे, कल घरवालों ने नॉमिनेशन टॉस्क में लव त्यागी और आकाश डडलानी को नोमिनेट किया गया लेकिन बिग बॉस ने घर के कैप्टन जोकि विकास है उन्हें एक स्पेशल पॉवर देते है। इस पॉवर के तहत विकास को लव और आकाश में से किसी एक को सेफ करके दूसरे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना था। विकास ने तुरंत लव को सेफ किया और उनकी जगह शिल्पा को नॉमिनेट कर दिया। शिल्पा को नॉमिनेट करने की वजह देते हुए विकास ने कहा कि, "मुझे लगता है कि वह सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं इसलिए मैं उन्हें नॉमिनेट कर रहा हूँ।" विकास के ऐसा बोलने से यह तो पक्का हो गया है कि विकास शिल्पा से डरे हुए है। शिल्पा और आकाश को नॉमिनेट करने के बाद बिग बॉस द्वारा वोटिंग लाइन्स नहीं खोली गई है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते शिल्पा और विकास में से किसी एक को सीक्रेट रुम भेजा जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com