बिग बॉस 11 : करण पटेल ने इन तीन सदस्यों को बताया फिनाले का दावेदार

By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 Dec 2017 12:03:49

बिग बॉस 11 : करण पटेल ने इन तीन सदस्यों को बताया फिनाले का दावेदार

बिग बॉस में पिछले हफ्तें बंदगी कालरा को घर से बेघर होना पड़ा था। बता दे, घर में पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की नजदीकियों को लेकर सलमान के साथ साथ सभी घरवाले काफी परेशान थे। यहाँ तक की सलमान ने भी उनको आगाह भी कर दिया था की आप जो कर रहे है वो सब देख रहे है परन्तु इन सब बातों का इन दोनों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। दोनों को अक्सर रात के अँधेरे में एक ही रजाई के अन्दर लिपटा हुए देखा गया था। साथ ही कई बार दोनों लिप लॉक करते हुए भी कैमरे में कैद हो चुकें थे।

वही इस हफ्तें नॉमिनेशन टॉस्क में एक अजीब बात देखने को मिली, घर का मास्टरमाइंड का दर्जा मिलने वालें विकास गुप्ता टीवी की जानी मानी अदाकारा शिल्पा शिंदे की लोकप्रियता से डर गए है और इस हफ्तें आकाश और शिल्पा नोमिनेट हुए है लेकिन इस बार इन दोनों में से कोई भी घर से बेघर नहीं होगा बल्कि इनमे से एक को सीक्रेट रूम में रुम भेजा जाएगा।

bigg boss 11,Salman Khan,karan patel,vikas gupta,Shilpa Shinde,hiten,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,करण पटेल,विकास गुप्ता,शिल्पा शिंदे,हितेन

वही जैसें-जैसें बिग बॉस फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे अब विनर को लेकर कई बातें हो रही है। टीवी के कई कलाकार अपनी इच्छा जाहिर कर चुकें है। पिछले दिनों सीजन 10 के कंटेस्टेंट रह चुके मनु पंजाबी में दावा किया था कि शिल्पा शिंदे इस बार बिग बॉस कि विनर हो सकती हैं वही अब करण पटेल जो इन दिनों बिग बॉस को काफी करीब से फॉलो कर रहे है उनका कहना है कि शिल्पा, विकास और हितेन में से एक सदस्य विनर हो सकता है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब करण ने शो या घर के सदस्यों को बारें में कुछ बोला हो। बता दे, कुछ दिन पहले वह हिना के खेल को लेकर उनकी खिचाई करतें हुए नज़र आये थे। उन्होंने सोशल मिडिया के जारिए कहा, "बिग बॉस 11 के घर में जो बात बात में थैंक्यू गॉड अलापती हैं, जो आज हजाम बनी हैं, कोई उनसे प्लीज पूछ के बताए कि ये घटियापन क्या कहलाता है।"

इससे पहले भी करण ने घर के लग्जरी बजट टास्ट में हिना के द्वारा बंदगी को टॉर्चर करतें हुए देख एक ट्विट किया जिसमे लिखा "अगर एक औरत गेम की आड़ में नेशनल टीवी पर दूसरी औरत को टॉर्चर करती है तो उसे कोई हक नहीं है कि वह दूसरे कंटेस्टेंट्स से अपने लिए इज्जत की माँग करें।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com