बिग बॉस 11 : करण पटेल ने फिर साधा हिना पर निशाना, बताया उन्हें चाइना का माल

By: Priyanka Maheshwari Wed, 29 Nov 2017 1:23:49

बिग बॉस 11 : करण पटेल ने फिर साधा हिना पर निशाना, बताया उन्हें चाइना का माल

बिग बॉस के घर में हिना कुछ हफ्तों से जो गेम खेल रही है उसकी वजह से उनके फेंस और कई टीवी स्टार्स उनके खिलाफ़ खड़े दिखे है। कुछ लोगो का तो कहना है कि हिना घर की विलियन है और वो सबको भड़काने का काम कर रही है। कई टीवी स्टार्स में से एक है करण पटेल जो इन दिनों बिग बॉस को काफ़ी फॉलो कर रहे है और उनके टारगेट पर है हिना खान और ट्विट कर उनका काफ़ी मजाक भी बना रहे है। कुछ देर पहले ही एक बार फिर से करण ने हिना को लेकर ऐसा ट्वीट किया है जिसको पढ़ आप भी चौक जहोंगे। दरअसल करण ने एक फैन के द्वारा साझा किए गए ऐसे तस्वीर को साझा किया है जिसपर लिखा है कि, "अगर चाइना (China) से सी हटा देंगे तो ये हिना बन जाएगा और हम सभी जानते है कि चाइना की कुछ चीजें पूरी तरह से फेक होती है।" इस तस्वीर को साझा करते हुए करण ने लिखा है कि, "मैं जब भी अपने दिमाग को डाइवर्ट करने की कोशिश करता हूँ तब तब किसी की क्रिएटिविटी मुझे ऐसी चीजें शेयर करने के लिए मजबूर कर देती है जिस पर खुल कर हंसा जा सकता है।"

इतना कहने के बाद भी करण नहीं रुके और फिर हिना के खिलाफ़ एक ट्विट कर डाला जिसमे लिखा "अगर एक औरत गेम की आड़ में नेशनल टीवी पर दूसरी औरत को टॉर्चर करती है तो उसे कोई हक नहीं है कि वह दूसरे कंटेस्टेंट्स से अपने लिए इज्जत की माँग करें।"

वही हिना के साथ-साथ इन दिनों करण प्रियांक को भी टारगेट कर रखे है। कुछ दिन पहले बिग बॉस के तीसरे सीजन के विजेता विंदू दारा सिंह ने प्रियांक को टारगेट करतें हुए ट्वीट किया था कि, "विकास के मन में प्रियांक के लिए अच्छे इंटेशन थे…लेकिन अब वह प्रियांक को सुधारने में अपना समय जाया नहीं करना चाहते हैं। यहाँ तक की कई मौकों पर सलमान खान द्वारा फटकार लगाए जाने के बाद भी प्रियांक अपनी बेवकूफी को साबित करता रहता है।"

इस बाद विंदू के इसी ट्वीट पर चुटकी लेतें हुए करण ने लिखा कि, "बिंदु पाजी शायद इसी को कहते है सर मुंडवाते ही ओले पड़ गए।"

खैर करण समेत काम्या पंजाबी, गौहर खान, किश्वर मर्चेंट, एली गोनी और बिंदु दारा सिंह ने हिना को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com