बिग बॉस 11 : मां ने बताये ये 3 कारण रहे सपना के घर से बेघर होने के

By: Priyanka Maheshwari Mon, 27 Nov 2017 12:27:05

बिग बॉस 11 : मां ने बताये ये 3 कारण रहे सपना के घर से बेघर होने के

बिग बॉस के 8वें हफ्ते का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प रहा। जहाँ एक और सलमान खान ने प्रियांक शर्मा समेत हिना खान की जमकर क्लास लगाई वही कल ही सपना चौधरी को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। सपना के एविक्शन से ना सिर्फ उनके फैन्स काफी चौंक गए हैं बल्कि घरवालों को भी इस बात का अंदाजा हो चुका है कि इस पड़ाव पर आकर अब कोई भी घर से बाहर जा सकता है।

सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी से जब पूछा गया की वो क्या वजह रही की सपना को घर से बेघर हो गई तो उन्होंने इसके तीन कारण बताए एक ये कि सपना चौधरी घर में गुटबंदी का शिकार हो रही थी। दूसरा है सपना चौधरी का शॉर्ट टैंपर रवैया। सपना हर बात पर आपा खो बैठती हैं और गलत शब्दों का प्रयोग करती हैं। तीसरा है देहाती भाषा में उनके विवादित बोल

वही घर से बेघर होने के बाद जब सपना से पूछा गया आपके मुताबिक इस बार फिनाले में कौन कौन जाएगा तो सपना का कहना था कि, "देखिये अब मैं बाहर आ गई हूँ तो शिल्प शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान फिनाले में जाएंगी।" इतना ही नहीं जब सपना से कहा गया कि आप किसे जीतते हुए देखना चाहती हैं तो सपना ने आकाश डडलानी का नाम लिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com