बिग बॉस 11: वीकेंड का वार सलमान के निशाने पर इस हफ्तें प्रियांक !!

By: Pinki Sat, 25 Nov 2017 5:31:53

बिग बॉस 11: वीकेंड का वार सलमान के निशाने पर इस हफ्तें प्रियांक !!

बिग बॉस के पूरे हफ्तें में दो दिन सलमान खान के होतें है जिसे वीकेंड के वार कहते है। इन दो दिनों में सलमान घर के सभी सदस्यों से बात करतें है जिसमे कुछ सदस्यों के लिए यह वीकेंड का वार बड़ा ही दुखदाई हो जाता है क्यूंकि सलमान पुरे हफ्तें की उनकी करनी की सजा इन दो दिनों में देतें है उनकी क्लास लगा कर। इस हफ्तें के वीकेंड के वार में भी ऐसा ही कुछ होने वाला है और सबसे पहले बारी आने वाली है प्रियांक की।

बता दे, बिग बॉस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक विडियो अपलोड किया गया है जिसमे सलमान प्रियांक को कटघरे में खड़ा करतें है और फिर उसकी जम कर क्लास लगाते है। प्रियांक की इन दिनों की हरक़तों की वजह से सलमान काफ़ी नाराज़ है। सलमान प्रियांक के पूछते है कि आपके घर में कौन कौन सदस्य है तभी प्रियांक कहते है माँ डैड एंड यंगर सिस्टर। तभी सलमान प्रियांक से पूछते है की आपकी माँ का वजन क्या है इतना पूछते की प्रियांक के तोते उड़ जातें है और वो समज जातें है कि सलमान किस बारें में उनसें बात कर रहे है। फिर सलमान प्रियांक को उस बात की याद दिलाते है जब उन्होंने अर्शी और शिल्पा की बॉडी को लेकर कमेंट किया था। इसके बाद सलमान कहतें है कि यह सब बातें आपने हिना के सामने कही थी लेकिन जैसें की हिना ने सपना को पुनीश की बात कही वैसे यह बात किसी को शेयर क्यूँ नहीं की गई। तब प्रियांक कहते है गिल्टी है इस बात की तभी सलमान कहते है यार हर हफ्तें अच्छा बेवकूफ बनाते हो मुझे।

बता दे, कुछ दिन पहले जब घर के कप्तान के लिए चुनाव हो रहा था तब प्रियांक ने अर्शी और शिल्पा को टारगेट करतें हुए कहाँ था कि "शिल्पा और अर्शी को क्या सोचकर कैप्टेंसी टॉस्क में जगह दी इन लोगों ने। बहुत गंदा गेम खेल रहे हैं। दौड़ भी नहीं पाती है वोह लोग…टॉस्क क्या करेंगे..उन लोगों का वजन देखा है 70-80 किलो की हो गई खा खाकर।"

सलमान खान ने तो उन्हें यह तक भी कह दिया था कि उन्होंने घर में आकर काफी गन्दगी फैला दी है। वैसे, अब देखना दिलचस्प होगा की इनके साथ वो हिना खान की भी जमकर क्लास लगाते है की नहीं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com