बिग बॉस 11 : पुनीश के पिता ने आकाश को बताया सच्चा दोस्त, विडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 Dec 2017 2:13:56

बिग बॉस 11 : पुनीश के पिता ने आकाश को बताया सच्चा दोस्त, विडियो

बिग बॉस में पिछले दो महीनों से हमने सिर्फ लड़ाईया ही देखी, सभी कंटेस्टेंट एक दुसरे पर अपनी भड़ास निकालने के अलावा कुछ नही करतें दिखें वही अब घर का माहौल कुछ बदलने वाला है क्यूंकि आगें आने वालें एपिसोड में आप देखंगे कि सभी कंटेस्टेंट के घरवालें इस शो में एंट्री लेंगे।

बता दे कि बिग बॉस घरवालों को इस बार एक नया लग्जरी बजट टास्क देंगे इस टास्क के तहत कंटेंस्टेंट्स को समय समय पर बिग बॉस के आदेशनुसार स्टैच्यू होना पड़ेगा। साथ ही इस दौरान किसी ना किसी कंटेस्टेंट के घर से कोई आएगा और कुछ पल के ठहरने के बाद वह इस घर से चला जाएगा। पिछले खबर में हमने आपको बताया था कि कलर्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक विडियो अपलोड किया है जिसमें आगें आने वालें एपिसोड की एक झलक दिखाई गई है। जिसमे हमने देखा कि शिल्पा शिंदे की माँ घर में एंट्री करती है और शिल्पा डिनर टेबल पर बैठी हुई है। शिल्पा से मिलने के बाद उनकी माँ पुनीश शर्मा, लव त्यागी और प्रियांक शर्मा के पास जाती है और कहती है कि आप सब लोग बहुत अच्छा खेल रहे हो ऐसें ही खेलों लेकिन किसी को गाली मत देना और लड़ाई मत करना। सब मिल जुलकर रहो। आपने शिल्पा को माँ का दर्ज़ा दिया है वो बहुत अच्छा है लेकिन जो दर्ज़ा दिया है उसको निभाओ। उसे गाली मत दो। दुनिया मैं माँ का दर्ज़ा बहुत बड़ा है और मैं खुश हूँ कि मैं एक माँ की माँ हूँ। इतना सुनतें ही सब कंटेस्टेंट की आखें नम हो जाती है।

वही एक और विडियो अपलोड किया गया है जिसमे हम देख सकतें कि सभी कंटेस्टेंट फ्रीज दिख रहे हैं और उसी वक्त पुनीश के पिता घर में एंट्री लेते हैं जिन्हें देख पुनीश काफी खुश दिखाई देतें है उसी वक़्त एक चौकाने वाली बात होती है पुनीश के पिता पुनीश के पास ना जाकर सबसे पहले शिल्पा शिंदे के पास जाते हैं और कहते है कि, "पुनीश की मम्मी सबसे पहले आप ही से मिलना चाहती हैं।" इसके तुरंत बाद पुनीश के पिता आकाश डडलानी के पास जाते है और उनसे कहते है कि, "असली दोस्त पुनीश का अन्दर भी और बाहर भी।" वही उसके बाद वो पुनीश के पास जातें है और कहतें है "ध्यान रखों अपना" इतनी देर में बिग बॉस पुनीश को रिलीज होने का आदेश देते है। उसके बाद पुनीश डैड कहतें हुए अपने पिता के गले लगकर बहुत रोते है और कहतें है कि यह सब मेरे दोस्त है और शिल्पा जी तो मेरी डार्लिंग है मैं इनसें बहुत प्यार करता हूँ। उनसें बाद पुनीश सभी घरवालों के नाम लेकर अपने पिता जी से मिलातें है। यह देख सभी की आखें नम हो जाती है देखें विडियो..

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com