बिग बॉस 11 : घर में होगी 'पूल पार्टी', ब्लैक ब्लाउज और पिंक साड़ी में पूल में आग लगाएगी अर्शी !!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 17 Nov 2017 1:24:28

बिग बॉस 11 : घर में होगी 'पूल पार्टी', ब्लैक ब्लाउज और पिंक साड़ी में पूल में आग लगाएगी अर्शी !!

बिग बॉस 11 की गिरती TRP से निर्माता परेशान है और हर दिन कुछ न कुछ नया करतें रहतें है। परन्तु लगता है कि उनका सब कुछ करना सफल नहीं हो रहा है तभी तो अब एक नया दाव खेल रहे है और वो है घर में 'पूल पार्टी'। असल में बिग बॉस के मेकर्स ने घर के पूल का भरपूर उपयोग करने का प्लान बनाया है। जिसके बाद 6 हफ्ते से सूने पड़े पूल में अब रौनक आने जा रही है और लगता है इस वजह से TRP में भी उछाल आये।

टीवी पर साड़ी में दिखने वाली बहू की छवि से अलग हिना खान यहां स्विम सूट में दिखेंगी। घर की तीन कंटेस्टेंट हिना खान, बंदगी कालरा और बेनाफ्शा सूनावाला ने पूल में खूब मस्ती करेगी। अपनी अलग अदाओं से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुई अर्शी खान ने स्विम सूट पहने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि वह पूल में स्विम सूट की बजाए साड़ी पहनेंगी। अर्शी ब्लैक ब्लाउज और पिंक साड़ी में पानी में उतरती हैं। नाइटी पहनने को लेकर चर्चा में रहने वाली अर्शी पूल में साड़ी पहन कर क्या करती है ये तो आने वाले एपीसोड में ही पता चलेगा।

ऐसे में उम्मीद है कि बिग बॉस के घर में पूल पार्टी को दर्शकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलेगी। साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते सलमान खान क्या रिएक्शन करते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com