बिग बॉस 11 : नॉमिनेशन टास्क के बाद अब बारी है नए कप्तान बनने की, घर में दिखेगी नई स्ट्रेटेजी, देखे विडियो
By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 Dec 2017 4:04:22
बिग बॉस के घर में कल का नॉमिनेशन टास्क काफी चौकाने वाला था। इस बार के नॉमिनेशन टास्क में हर कंटेस्टेंट को किसी और को सेफ करना था। घरवालों की सहमति से लव त्यागी और आकाश डडलानी को नोमिनेट किया गया लेकिन बिग बॉस ने घर के कैप्टन जोकि विकास है उन्हें एक स्पेशल पॉवर देते है। इस पॉवर के तहत विकास को लव और आकाश में से किसी एक को सेफ करके दूसरे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करना था। विकास ने तुरंत लव को सेफ किया और उनकी जगह शिल्पा को नॉमिनेट कर दिया। शिल्पा को नॉमिनेट करने की वजह देते हुए विकास ने कहा कि, "मुझे लगता है कि वह सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं इसलिए मैं उन्हें नॉमिनेट कर रहा हूँ।" वही इस बार नोमिनेट हुए कंटेस्टेंट को घर से बेघर नहीं किया जायेगा बल्कि दोनों में से किसी एक को सीक्रेट रुम में भेजा जाएगा।
नॉमिनेशन के बाद बारी आती है कैप्टेंसी टास्क की बता दे, बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक विडियो अपलोड किया गया है जिसमे हम देख सकतें है कि घर के सभी सदस्य घर का अगला कैप्टन बनने के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं। बिग बॉस ने घरवालो को एक कार्य दे रहे है और उस कार्य का नाम है बीबी डे केयर और सभी घरवालो को बेबीसिटर बनना है। सभी बेबीसिटर बने घरवालों को प्रैम दिया जाएगा जिसमें दूसरे कंटेस्टेंट के नाम का बेबी डॉल रखा है। सभी को बेबी डॉल का ख्याल रखना है और बिग बॉस के आदेशानुसार सभी कंटेस्टेंट्स को प्रैम को पार्किंग एरिया में लेकर जाना है। जिस भी बेबी सीटर को पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलेगी वो बेबी सीटर इस कार्य से बाहर हो जायेगा। इस बाद विडियो में देखा जा सकता है कि कैसें घर में एक उथल पुथल चालू हो जाती है। वही घर का मास्टरमाइंड विकास हितेन को कहते है की अब स्ट्रेटेजी करनी पड़ेगी और प्रियंक और आकाश में से एक को निकालना है। देखें वीडियो
Gharwalon ko mila iss hafte ka captaincy task! Find out more tonight at 10:30 PM only on #BB11. #BBSneakPeek pic.twitter.com/Xrujy7yB8l
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 5, 2017
The #BB11 housemates seem to enjoy the BB Daycare task! Be a part of their fun tonight at 10:30 PM. #BBSneakPeek pic.twitter.com/9XoqOwA0DJ
— COLORS (@ColorsTV) December 5, 2017