बिग बॉस 11: लग्जरी बजट टास्क - खबरी का ख़ुलासा, इस टीम ने जीता टास्क !!

By: Priyanka Maheshwari Wed, 29 Nov 2017 12:22:48

बिग बॉस 11: लग्जरी बजट टास्क - खबरी का ख़ुलासा, इस टीम ने जीता टास्क !!

बिग बॉस में हर हफ्तें की शुरुआत धमाके वाली होती है। सबसे पहले इस हफ्ते की नॉमीनेशन प्रक्रिया ने पूरा गेम ही बदकर रख दिया है। इस बार बिग बॉस ने एक-एक कंटेस्टेंट को कंनफेंशन रूम में बुलाकर नॉमीनेशन प्रक्रिया को अंजाम दिया। एक सदस्यों से बिग बॉस ने पूछा की आप दो लोगो का नाम बताए जिनको नोमिनेट करना चाहते है और क्यों। तभी सिर्फ विकास को छोड़कर सभी चाहते हैं कि पुनीश और बंदगी में से एक बेघर हो। सबकी सहमति के बाद तीन नाम फाइनल हुए है और वो है पुनीश, बंदगी और लव। दरअसल, पुनीश सोमवार 27 नवंबर के एपीसोड में आपे से बाहर नजर आए और उन्होंने आकाश को गंदी-गंदी गाली दे उनपर हमला किया। यहां तक कि पुनीश ने आकाश के ऊपर चप्पल फेंककर मारी और उनका ऑमलेट भी फेंक दिया। इस पर बंदगी भी पुनीश का साथ देती नजर आईं। यहीं वजह है कि इन दोनों को इस हफ्ते नॉमीनेट होना पड़ा।

इस बार के लग्जरी बजट टॉस्क में घर के गार्डन एरिया को लीलीपुट की बस्ती के रुप में तब्दील किया गया है और घरवालों को लीलीपुट और दैत्यों की टीम में बाँटा गया है। पहली टीम में जहाँ विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा है वहीं दूसरी टीम में हिना, अर्शी खान, आकाश डडलानी, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी है। सबसे पहले टीम हिना दैत्यों का रुप धारण करेंगी और एक एक करके लीलीपुट दल के सदस्यों को प्लेटफॉर्म पर लेटाकर उन्हें टॉर्चर करेगी। लीलीपुट कोशिश करते रहेंगे की ज्यादा से ज्यादा दानव घंटी बजा कर कैद से बाहर जाने को मजबूर हो जाए। प्रियांक और विकास को इस टॉस्क का संचालक बनाया गया है।

पहले राउंड में कल सबने देखा हिना की टीम ने सारी हदें पार कर दी। जहाँ हिना ने बदंगी की आँखों में मिर्च डाली वहीं आकाश ने हितेन को वैक्स के जरिए खूब टॉर्चर किया हालांकि शिल्पा, हितेन और पुनीश बिग बॉस द्वारा बजाए गए बर्जर तक अपनी जगह से नहीं हिले। अब शिल्पा की टीम ने ये फैसला किया है कि वह राउंड में हिना की टीम को इतना टॉर्चर करें कि सभी बर्जर बजने से पहले ही भाग खड़े हो।

अब सवाल यह उठता है कि क्या हिना की टीम शिल्पा की टीम द्वारा किए गए टार्चर को कितना सह पाती है लेकिन एक खबरी ने इस बात की जानकारी दी है कि टीम शिल्पा ने इस टॉस्क को जीत लिया है। हिना की टीम में अर्शी खान इस टॉस्क को बीच में ही छोड़ देंगी।

bigg boss 11,Salman Khan,luxury budget task,bigg boss news

bigg boss 11,Salman Khan,luxury budget task,bigg boss news

bigg boss 11,Salman Khan,luxury budget task,bigg boss news

bigg boss 11,Salman Khan,luxury budget task,bigg boss news

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com