बिग बॉस 11 : लग्जरी बजट टास्क के दौरान इंसानियत हुई शर्मसार, आकाश का किया बुरा हाल

By: Priyanka Maheshwari Wed, 29 Nov 2017 4:40:45

बिग बॉस 11 : लग्जरी बजट टास्क के दौरान इंसानियत हुई शर्मसार, आकाश का किया बुरा हाल

बिग बॉस 11 का इस बार का लग्जरी बजट टास्क काफ़ी दर्दनाक है। बता दे, इस बार के लग्जरी बजट टॉस्क की जिसके चलतें घर के गार्डन एरिया को लीलीपुट की बस्ती के रुप में तब्दील किया गया है और घरवालों को लीलीपुट और दैत्यों की टीम में बाँटा गया है। पहली टीम में जहाँ विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, हितेन तेजवानी, बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा है वहीं दूसरी टीम में हिना, अर्शी खान, आकाश डडलानी, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी है। सबसे पहले टीम हिना दैत्यों का रुप धारण करेंगी और एक एक करके लीलीपुट दल के सदस्यों को प्लेटफॉर्म पर लेटाकर उन्हें टॉर्चर करेगी। लीलीपुट कोशिश करते रहेंगे की ज्यादा से ज्यादा दानव घंटी बजा कर कैद से बाहर जाने को मजबूर हो जाए। प्रियांक और विकास को इस टॉस्क का संचालक बनाया गया है।

पहले राउंड में कल सबने देखा हिना की टीम ने सारी हदें पार कर दी। जहाँ हिना ने बदंगी की आँखों में मिर्च डाली वहीं आकाश ने हितेन को वैक्स के जरिए खूब टॉर्चर किया हालांकि शिल्पा, हितेन और पुनीश बिग बॉस द्वारा बजाए गए बर्जर तक अपनी जगह से नहीं हिले।

वही आज लग्जरी बजट टास्क का दूसरा दिन है और पासा पलट चुका है। जी हाँ आज शिल्पा की टीम लीलीपुट का रुप धारण करने वाली है।

बता दें कि बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो को साझा किया है जिसमें शिल्पा की टीम आकाश डडलानी से बदला लेते हुए दिखाई दे रही है। बता दें कि सबसे पहले शिल्पा आकाश के शरीर पर हितेन के वैक्स के स्ट्रिप्स लगाएंगी। शिल्पा यही नहीं रुकती है बल्कि वह इसके बाद लहसुन लेकर उनके चेहरे पर मलती है और उनके मुँह में भी लहसुन डालती है। खैर आकाश हमेशा की तरह बवाल ना करके इस टास्क में अपना सब्र नहीं टूटने देते है।

लेकिन थोड़ी ही देर में उनके शरीर और चेहरे पर एलर्जी होने लगती है जिसकी वजह से चेहरा सूजने लगता है तभी विकास गुप्ता शिल्पा की टीम को समझाते है कि आकाश को लहसुन से एलर्जी हो रही है। विकास के समझाने पर बंदगी और शिल्पा उनसे लड़ने लगती है और उन्हें याद दिलाती है कि हिना की टीम ने उन्हें किस तरह से टॉर्चर किया था।

bigg boss 11,Salman Khan,luxury budget task,akash,infection,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,आकाश

bigg boss 11,Salman Khan,luxury budget task,akash,infection,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,आकाश

bigg boss 11,Salman Khan,luxury budget task,akash,infection,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,आकाश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com