बिग बॉस 11 : सलमान के सामने लव ने बोला इतना बड़ा झूठ, अब सुनिए लव का जवाब

By: Priyanka Maheshwari Wed, 10 Jan 2018 8:40:05

बिग बॉस 11 : सलमान के सामने लव ने बोला इतना बड़ा झूठ, अब सुनिए लव का जवाब

बिग बॉस 11 में पिछले हफ्तें मॉल में हुई लाइव वोटिंग के आधार पर लव को कम वोट मिलने के चलतें घर से बेघर कर दिया गया। बता दे, मॉल में हुई वोटिंग के बाद लव, हिना,‌ शिल्पा और विकास ने अपने-अपने वोट गिने और सलमान खान को बताए। इसमें सबसे कम वोट 393 लव को मिले।

लेकिन हाल ही में टेलीकास्ट हुए एक एपीसोड में दिखाया गया कि जब विकास ने लव के वोट गिने तो उन्होंने पाया कि लव के वोट 393 नहीं बल्कि 293 हैं। घर में इस बात की चर्चा हुई कि लव ने अपने वोट ज्यादा बताएं और उन्होंने नेशनल टीवी पर झूठ बोला। ये जानकर हर किसी के होश उड़ गए। जबकि हिना ने लव का बचाव भी किया लेकिन उनका झूठ तो दुनिया के सामने आया गया है। बता दें कि अब लव लव त्यागी ने सोशल मीडिया के जरिए घर वालों को मुँहतोड़ जवाब दिया है।

लव ने वीडियो में कहा, 'मैंने कल बिग बॉस देख रहा था। उसमें दिखाया कि मैंने गलत वोट काउंट‌ किए और 293 को 393 बता दिया। ऐसा मैंने जानबूझकर नहीं किया। मैंने कोई झूठ नहीं बोला। क्योंकि मुझे आकाश पहले ही बता चुका था कि विकास के वोट 400 से ज्यादा हैं।' लव ने आगे कहा, 'अगर मुझे झूठ ही बोलना होता तो मैं 400 से ज्यादा वोट लिखता। अगर ऐसा हुआ है तो मैं माफी चाहता हूं लेकिन ये सब मैंने जानबूझकर नहीं किया।' लव ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

हालांकि अब लव कॉमनर से सेलेब्रिटी बन चुके हैं। वही घर से बाहर‌ निकलने के बाद लव बंदगी और अर्शी से भी मिले। बिग बॉस 11 अब तक का सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल शो बन गया है। अब खबर ये है कि बचे हुए टॉप 5 कंटेस्टेंट में से आकाश डडलानी को बीच में से ही बेघर कर दिया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com