बिग बॉस 11 : आखिर टूट ही गया हितेन के सब्र का बांध, दे डाली सबको धमकी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 29 Nov 2017 6:40:04

बिग बॉस 11 : आखिर टूट ही गया हितेन के सब्र का बांध, दे डाली सबको धमकी

बिग बॉस के घर में इन दिनों जो चल रहा है उसकी वजह से अच्छे-अच्छे इंसान का सब्र टूट जाहेगा कुछ ऐसा ही हितेन के साथ भी हुआ। पहले दिन से शांत रहने वालें और कई चीजों के लिए स्टैंड लेने वालें हितेन इन दिनों काफ़ी गुस्सा दिखाई दे रहे है। बता दे, हितेन इस हफ्तें घर के कप्तान भी है तो उनके ऊपर पूरे घर की जिम्मेदारी भी है।

कलर्स ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक विडियो साझा किया है जिसमे आप देखेंगे कि शांत स्वभाव के हितेन के भी सब्र का बांध टूट चुका है और उनका गुस्सा देखकर घरवाले दंग हो गए है। दरअसल हुआं यू कि लग्जरी बजट टॉस्क के बाद हिना खान की टीम ने विरोधी टीम के सदस्यों के बैग से कई समान निकाल लिए थे। जब पुनीश को पता चला कि उनका ट्रिमर उनके बैग से निकाला जा चुका है तो वह अपना आपा खो बैठते है। पुनीश बोलतें है जिसने भी निकला है उसने अच्छा नहीं किया है इतनी बार बोल चूका है मेरा ट्रिमर दे दो और गंद करने पर मजबूर मत करो। तभी हितेन भी अपने बैग में देखते है और उनका भी ट्रिमर उनको नहीं मिला इसके बाद हितेन का सब्र टूट जाता है और वो हिना की टीम को बोलतें है अगर मेरे सामान को किसी ने लिया है वो दे दो वरना लफड़ा हो जायेगा तभी हितेन प्रियांक को कहते है कि अगर तुमने लिया है तो देदे, तभी हम देखते है की हितेन का ट्रिमर मिल जाता है तभी हितेन कहतें है कि लव ने किया है तभी लव कहतें है मैंने नही किया सबने किया। तभी हितेन गुस्सा होतें हुए कहतें है कि अगर मेरे बैग में किसी ने हाथ डाला तो किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा और गुस्से में वो लव त्यागी को धक्का भी दे देते है।

bigg boss 11,Salman Khan,hiten,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,हितेन

bigg boss 11,Salman Khan,hiten,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,हितेन

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com