बिग बॉस 11: घरवालों को मिला इस बार के लग्जरी बजट पर इन सदस्यों की वजह से गवाने पड़े इतने पॉइंट्स

By: Priyanka Maheshwari Fri, 24 Nov 2017 4:11:01

बिग बॉस 11: घरवालों को मिला इस बार के लग्जरी बजट पर इन सदस्यों की वजह से गवाने पड़े इतने पॉइंट्स

बिग बॉस के घर में कोई भी टास्क हो और हंगामा न हो ऐसा घरवालों को पसंद नहीं है। फिर चाहे वो लग्जरी टास्क हो या फिर कैप्टेनसी टास्क हंगामा तो होना ही है। इस हंगामे की वजह से बिग बॉस हमेशा इनका लग्जरी बजट को रद्द कर देतें है ऐसा ही अबकी बार भी हुआ इस हफ्ते के लग्जरी बजट टॉस्क (डाइवोर्स टॉस्क) को भी रद्द कर दिया गया। बिग बॉस ने कहाँ कि दोनों जज बंदगी कालरा और सपना चौधरी ने निराशाजनक प्रर्दशन किया और आखिर तक दोनों सहमति से कोई भी फैसला नहीं कर पाए इसलिए इस बार का भी टास्क रद्द किया जाता है।

लेकिन घरवालों के लिए इस एक अच्छी ख़बर है और वो है इस बार का लग्जरी बजट बिग बॉस ने घर वालों को दे दिया है। जी हाँ कुछ कंटेस्टेंट के अच्छे प्रदर्शन और जीतोड़ मेहनत को देखकर बिग बॉस इस बार घरवालों को लग्जरी बजट देने को राज़ी है। ये सुनते ही घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बिग बॉस 2200 लग्जरी बजट प्वाइंट्स देने वालें थे लेकिन दोनों जजों के फैसले तक न पहुचने के कारण उनके 400 लग्जरी बजट प्वाइंट्स काट दिए गए है और आकाश का कभी भी अपनी मन मर्जी से सो जाना इस घर के बहुत ही अहम् नियम का उलंगन है इसलिए उनके 500 लग्जरी बजट प्वाइंट्स और काटे जा रहे है और आकाश और प्रियांक के अंग्रेजी में बात करने के चक्कर में घर वालों ने 200 लग्जरी बजट प्वाइंट्स और खो देतें है लेकिन विकास का घर में अच्छा प्रदर्शन के चलतें घरवालों को 400 लग्जरी बजट प्वाइंट्स और दिए जातें है। जिसके बाद घरवालों के पास कुल मिला कर 1500 लग्जरी बजट प्वाइंट्स हो जातें है। लग्जरी बजट मिलतें ही घरवालें बहुत खुश होतें है। अब देखना है कैसे घरवालें इस लग्जरी बजट प्वाइंट्स से क्या-क्या खरीद पातें है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com