बिग बॉस 11 : WOW !! ढिंचैक पूजा की खुल गई किस्मत, हाथ लगा एक बड़ा 'TV SHOW'

By: Priyanka Maheshwari Wed, 15 Nov 2017 4:28:49

बिग बॉस 11 : WOW !! ढिंचैक पूजा की खुल गई किस्मत, हाथ लगा एक बड़ा 'TV SHOW'

यह तो पक्का है कि बिग बॉस में जो भी आता है उसका भविष्य बन जाता है, थोड़े दिन पहले सपना के दीवानों के लिए एक अच्छी ख़बर आई थी कि सपना को बॉलीवुड में ब्रेक मिल गया हैं और उनका एक आइटम नंबर उनके फैन्स के बीच धूम मचा रहा हैं। फिल्म का नाम 'जर्नी ऑफ भैंगओवर' हैं, जिसमे सपना 'लव बाइट' गाने में अपना लटके-झटके दिखाती नजर आएंगी। इस गाने का टीजर उनके फैन्स के लिए रिलीज कर दिया गया हैं। सपना को उनके फैन्स ने अब तक हरियाणवी डांस करते देखा होगा लेकिन लव बाइट में उन्होंने ने जो डांस किया हैं वो शानदार लग रहा हैं। बता दें, यह गाना टी सीरज के बैनर तले रिलीज हुआ है।

वही अब एक और ख़बर आ रही है 'सेल्फी मैंने ले ली आज' और 'दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर' गाने से दुनिया में धूम मचाने वाली ढिंचैक पूजा के हाथ लग गया है टीवी का एक बड़ा शो।

बता दे, ढिंचैक पूजा ने बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। परन्तु वो ज्यादा देर घर में नहीं टिक पाई। उनको कम वोट मिलने की वजह से घर से बेघर कर दिया गया था। खैर अब यह बात पुरानी हो गई है अब जो ताज़ा है वो है ढिंचैक पूजा के हाथ लगा एक बहुत बड़ा शो। कलर्स चैनल के ही नए शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में ढिंचैक पूजा नजर आने वाली हैं।

bigg boss 11,Salman Khan,dhinchak pooja,tv show,entertainment ki raat,bigg boss news

बता दें कि इस शो में हमेशा दो नए मेहमानों को बुलाया जाएगा और दोनों एक दूसरे पर खुलेआम रैप के जरिए तीखे वार करेंगे। इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे का खुलकर मजाक भी उड़ाएंगे। इस शो में जो हारकर माइक ड्रॉप कर देगा उसकी हार हो जाएगी। इस शो में दीपिका कक्कड़, आदित्य नारायण, रवि दुबे और मौनी रॉय नजर आने वाले हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com