बिग बॉस 11 : कैप्टेनसी टास्क में आकाश को मिला धोखा, घर में आया भूचाल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 24 Nov 2017 8:17:48

बिग बॉस 11 : कैप्टेनसी टास्क में आकाश को मिला धोखा, घर में आया भूचाल

बिग बॉस के घर में कोई भी टास्क हो और हंगामा न हो ऐसा घरवालों को पसंद नहीं है। फिर चाहे वो लग्जरी टास्क हो या फिर कैप्टेनसी टास्क हंगामा तो होना ही है। इस बार के कैप्टेनसी टास्क के लिए घर से किन्ही पांच ऐसे सदस्यों को चुनना है जिनका प्रदर्शन लग्जरी बजट में अच्छा हो।

बिग बॉस के इतना कहते ही हिना अपनी चाल चलती है और कहती है अगर अर्शी दावेदारी में आई तो हितेन भी होना चाहिए। इससे यह तो पक्का हो गया है कि हिना अर्शी का पीछा नहीं छोड़ने वाली है। वही, हितेन ने साफ-साफ कह दिया कि घर में कोई भी उनसे किसी भी बात की उम्मीद ना करें। उनके इतना कहते ही प्रियांक भी पलट के बोलतें है कि आप भी मुझसे उम्मीद मत रखना।

इसके बाद घर में कप्तान चुनने के लिए बातें होने लग जाती है। शिल्पा पुनीश से कहती है की हिना की लिस्ट में आकाश का नाम सबसें पहले होगा वही पुनीश कहते है हां अगर हिना सबसे पहले गई तो वो आकाश को बाहर करेगी और ऐसा ही हुआ जैसे ही बजर बजता हैं वैसे ही आकाश ददलानी की फोटो पर हिना काला स्प्रे मारती हैं। इसके बाद आकाश को कैप्टेनसी से बाहर हो जातें है। लेकिन आकाश इस बात से गुस्सा हो जाते हैं कि, पुनीश चाहता तो वे उन्हें बचा सकते थे। पुनीत ने उन्हें धोखा दिया हैं। इसके बाद आकाश अपना आपा खोता नजर आता हैं। शिल्पा और बाकी घरवालें उनको समझाने की काफी कोशिश करते हैं, लेकिन आकाश पूरी तरह से हाईपर होते दिखते हैं। वही प्रियांक आकाश को समझाने को कोशिश करतें है तो सपना कहती है कि रहने दो अगर इसके पास भी गए तो इनकी मम्मी को लगेगा की हम आग लगा रहे है।

बता दें, इस टास्क के दौरान खबर के मुताबिक टीवी स्टार हितेन तेजवानी बिग बॉस के घर में नए कैप्टन बन जाते हैं।

bigg boss 11,Salman Khan,akash,hina khan,puneesh,bigg boss news

bigg boss 11,Salman Khan,akash,hina khan,puneesh,bigg boss news

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com