बिग बॉस 11 : फिनाले से पहले भड़की सलमान की ये हीरोइन, हिना खान को बताया FAKE

By: Priyanka Maheshwari Fri, 12 Jan 2018 2:08:28

बिग बॉस 11 : फिनाले से पहले भड़की सलमान की ये हीरोइन, हिना खान को बताया FAKE

बिग बॉस का 11वें सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। दो दिन बाद रविवार को होने वाले इसके ग्रैंड फिनाले के साथ ही इस सीजन के चैंपियन का फैसला भी हो जाएगा। इस फिनाले के लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। अगर इस शो के दौरान किसी कंटेस्टेंट के स्वभाव को लेकर बात हुई है तो वो है हिना खान। हिना खान के स्वभाव में शो के दौरान काफी बदलाव आया। पहले उन्होंने टीवी सीरियल की प्यारी बहू अक्षरा बनकर काफी दिल जीते थे लेकिन अब उन्हें एक वैंप की तरह देखा जाने लगा।

बता दे, कभी उन्होंने साऊथ की एक्ट्रेस पर निशाना साधा तो कभी शिल्पा शिंदे को कॉल गर्ल तक कह डाला। वही उन्होंने कई टीवी एक्ट्रेस को लेकर भी चौकाने वालें बयान दिए जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनको खूब लताड़ा गया। अगर आपको ध्यान होगा कुछ दिन पहले हिना ने साउथ एक्ट्रेस की बॉडी को बल्की कहा था जिसकी वजह से कई साउथ एक्ट्रेस ने हिना खान को खरी कोटि सुनाई थी। उसी बात को लेकर अक्सर-2 की बोल्ड एक्टर्स ज़रीन खान ने एक इंटरव्यू के दौरान हिना को FAKE बताया। उन्होंने कहा 'मुझे नहीं पता कि हिना ने क्या कहा। वो ऐसे रोल एक्‍सेप्ट ना करे जिसमें उसे वजन बढ़ाने को कहा जाए लेकिन वो एक एक्ट्रैस होकर ऐसा कैसे कह सकती हैं। अगर वो अपने फिगर के लिए इतनी जागरूक हैं तो रहें। लेकिन हॉलीवुड और बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो रोल के लिए अपने लुक को बदल देती हैं।'

जरीन ने यह भी कहा, 'विद्या बालन ने डर्टी पिक्चर के लिए अपना वजन बढ़ाया। सरबजीत के लिए रणदीप हुड्डा ने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया था। जब उन्हें कोई बड़े एक्टर और डायरेक्टर के साथ काम करने का मौका मिलेगा तो वो भी मना नहीं कर पाएगी। मुझे लगता है वो दिखावा करती है।'

बता दें कि ज़रीन खान से पहले गौहर खान, काम्या पंजाबी, किश्वर मर्चेंट और कीर्ति खरबंदा हिना को लताड़ लगा चुकी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com