बिग बॉस 11 : घर से निकलतें ही 'बेन' ने उगला जहर

By: Priyanka Maheshwari Mon, 20 Nov 2017 1:10:32

बिग बॉस 11 : घर से निकलतें ही 'बेन' ने उगला जहर

बिग बॉस के घर से जब भी कोई कंटेस्टेंट घर से निकाला जाता है वो अपने बयान से सबको चौकाते रहतें है। ऐसा ही कुछ इस हफ्तें घर से बेघर होने के बाद 'बेन' ने किया। बेन ने पहले सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली और उसके बाद वरुण सूद के साथ एक लाइव वीडियो करके सारी गलफहमियों को दूर भी की। बेन ने कहाँ कि प्रियांक मेरा भाई की तरह है। जी हाँ आप भी चौक गए न यह पढ़ कर लेकिन यह सच है बेन ने कहाँ 'मेरे और प्रियांक के बीच कुछ नहीं है। वो मेरे भाई जैसा है। पता नहीं लोग इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं। हम घर में सिर्फ मस्ती करते थे। जोक पास करते थे। मैं उससे कहती थी कि तू बहुत प्यार करता है मुझसे, एक्सेप्ट कर ले। तू मुझे डिफरेंट फील कराता है। मैं सिर्फ उसकी टांग खींचती थी। हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हां हम एक-दूसरे को किस करते थे। गले लगाते थे। वो एक अच्छा लड़का है। मैं उसके सा‌थ एक ही बिस्तर पर सोई लेकिन सिर्फ इमोशनल सपोर्ट के लिए।'

जब बेनाफ्शा से जब पूछा गया कि उनके मुताबिक इस सीजन में टॉप तीन तक कौन कौन पहुँचने वाला है तो बेन का जवाब चौकाने वाला था। अपने दोस्तों का नाम न लेतें हुए उन्होंने विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और हितेन तेजवानी का नाम लिया है।

बता दें कि बेनाफ्शा के निकलने के बाद अब बिग बॉस के घर में 11 लोग ही बचे है। देखना होगा कि अगले हफ्ते कौन इस घर से बाहर जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com