बिग बॉस 11 : इस सदस्य के घर से बेघर होने पर प्रियांक को लगा बड़ा झटका

By: Priyanka Maheshwari Sun, 19 Nov 2017 5:07:00

बिग बॉस 11 : इस सदस्य के घर से बेघर होने पर प्रियांक को लगा बड़ा झटका

बिग बॉस का वीकेंड हमेशा चौकाने वाला होता है। इस हफ्ते एलिमिनेशन प्रक्र‍िया के लिए तीन नाम चुने गए थे जिनमें हिना खान, सपना चौधरी और बेनाफ्शा और इस बार के एलिमिनेशन में जो सदस्य घर से बेघर हुआ है उसका नाम सुन प्रियांक को बड़ा झटका लगा।

बता दे, बेनाफ्शा को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जी हां कम वोट मिलने की वजह से बेनाफ्शा को घर से बेघर कर दिया गया है। शुरुआत से घर में शांत नजर आने वाली बेनाफ्शा कुछ ही दिन से एक्टिव दिखने लगीं थीं। अकाश डडलानी द्वारा बेनाफ्शा की बॉडी को लेकर घटिया कमेंट करने के बाद प्रियांक और हिना बेन के बचाव में उतर आए थे और ये बहस बिग बॉस सीजन 11 की एक बड़े झगड़े में बदल गई। उसके बाद प्रियांक और बेन के बीच बढती नजदीकियों की वजह से प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्या ने भी अपने ब्रेकअप की घोषणा कर दी थी। वही दूसरी तरफ़ बेन के बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने भी कुछ दिन पहले फैंस से अपील की थी कि वे बेन को बचाने के लिए वोट ना करें।

वरुण सूद ने कहा कि बेन शो में काफी परेशान हैं और वह चाहते हैं कि दर्शक हिना खान और सपना चौधरी को सेफ करें जिससे बेन शो से बाहर हो जाएं और अपने घर लौट आएं। उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि कैमरे पर जो दिख रहा है उसके अलावा भी एक सच्चाई है। जब बेन शो से बाहर आएंगी तो इस मुद्दे पर सारी चीजें साफ हो जाएंगी।'

वही एक और ख़बर थी कि वरुण अब बेन से जुड़े कोई भी सवाल का जवाब नहीं देना चाहतें है इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर खास मैसेज फैंस और मीडिया के साथ शेयर किया है। वरुण सूद ने इस मैसेज में लिखा है, ‘मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूं कि आप मुझसे बिग बॉस 11 को लेकर कोई सवाल न पूछें। इस शो के बारे में जितना आप जानते हैं, उतना ही मैं जानता हूं। जब यह शो खत्म हो जायेगा तब हम सभी को अपने-अपने सवालों के जवाब मिल जायेंगे। तब तक अपने पसंदीदा प्रतियोगी को सपोर्ट करें और उस पर भरोसा करें। मैं भी यही कर रहा हूं।’

बता दे, घर में हिना प्रियांक और बेन की दोस्ती काफ़ी गहरी हो गई थी अब देखना है कि बेन के जाने के बाद हिना और प्रियांक की दोस्ती कितने दिन चल पाती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com